Connect with us

Uncategorized

सौरव गांगुली की लव स्टोरी है फिल्मी, सालों चले अफेयर फिर परिवार की रजामंदी के बगैर डोना से की शादी..

Published

on

WhatsApp

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अपनी पत्नी डोना को बचपन से जानते थे और दोनों अलग स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन दोनों के फैमिली एक दूसरे को नहीं चाहते थे।

सौरव गांगुली और डोना रॉय की प्रेम कहानी स्कूल के दिनों से ही शुरू हो गई थी। धीरे-धीरे प्यार का परवान चढ़ने के बाद साल 1996 में इंग्लैंड दौरे से पहले गांगुली ने डोना को प्रपोज कर दिया था।

इंग्लैंड दौरे से आते ही गांगुली और डोना ने कोर्ट मैरिज करने की योजना बनाई। रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे तब यह भनक मीडिया को लग गई और बगैर शादी किए उन्हें रिटर्न आना पड़ा। इसके बाद इस कपल ने 12 अगस्त, 1996 को गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की। हालांकि इस बारे में दोनों ने अपने परिवारवालों को जानकारी नहीं दी थी। इसके बाद गांगुली श्रीलंका दौरे पर चले गए थे।

बता दें कि जब दोनों के परिवार को यह बात पता चली तो शुरू में विरोध के बाद 21 फरवरी, 1997 को पुनः पूरे रीति-रिवाज से शादी हुई। गांगुली की पत्नी डोना ओडिशी डांसर हैं। वह अपना डांस स्कूल चलाती हैं और कराटे, योगा भी जानती हैं। बेटी सना गांगुली भी डांसर हैं। गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशिष गांगुली लगभग 10 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे और इन दिनों फैमिली बिजनेस संभालते हैं।