Connect with us

ARTICLES

अरिजित सिंह की लव स्टोरी है सबसे अलग, जानिए अरिजीत की लव-स्टोरी और देखिए उनके पत्नी की तस्वीरें।

Published

on

WhatsApp

एक के बाद एक सुपरहिट गाने देने वाले जबरदस्त सिंगर अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज का हर कोई दीवाना है। इस सिंगर के करियर के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के किस्सों से बहुत कम ही लोग वाकिफ होंगे। अरिजीत की लव लाइफ दूसरों से अलग रही है।

अरिजित अपनी लाइफ में दो शादी कर चुके हैं। पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने कोयल रॉय से शादी रचाई और वह भी तलाकशुदा थीं जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्मे अरिजित के पापा पंजाबी और मां बंगाली हैं। उनका परिवार संगीत से जुड़ा है। उन्होंने अपनी मां से शुरू में म्यूजिक सीखा जो गाने के अलावा तबला वादन भी करती हैं।

साल 2005 में अरिजित ने अपने गुरू राजेंद्र प्रसाद हजारी के निर्देश पर रियलिटी शो फेम गुरूकुल का ऑडीशन दिया। हालांकि बा फाइनल में उपविजेता रहे थे। इसके बाद दूसरा रियलिटी शो ’10 के 10 ले गए दिल’ में सफलता हासिल की। उन्होंने खुद का रिकॉर्डिंग सेटअप तैयार किया।

अरिजित ने शुरुआत में असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर के रूप में शंकर-एहसान-लॉय, मिथुन और विशाल-शेखर के साथ काम किया। वर्ष 2010 में उन्होंने प्रीतम चक्रवर्ती के साथ तीन फिल्में गोलमाल 3, एक्शन रीप्ले और क्रुक में काम किया।

अरिजीत का पहला गाना साल 2011 में आई फिल्म मर्डर 2 के गाने ‘फिर मोहब्बत’ थी। वर्ष 2013 में आशिकी 2 के गानों ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दी‌। अपने गानों के वजह से ये फिल्म म्यूजिकल सुपरहिट रही थी। ‘तुम ही हो’ गाने के लिए अरिजित को मिर्ची अवॉर्ड, फिल्मफेयर सहित 9 अवॉर्ड्स मिले।