Connect with us

BIHAR

क्रिकेट की दुनिया में उम्दा कैरियर वाले सौरभ गांगुली हैं आलीशान बंगले और करोड़ो के मालिक, देखें तस्वीरें।

Published

on

WhatsApp

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के 35वें अध्यक्ष सौरव गांगुली ने देश को कई बार गौरवान्वित होने का मौका दिया है। गांगुली ने टीम इंडिया को बुलंदियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जानकर हैरानी होगी कि गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष रहते हुए कोई तनख्वाह नहीं ली हैं। हालांकि इसके बावजूद वह सालाना करोड़ों रुपए कमाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांगुली 416 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं‌। गांगुली जिस घर में रहते हैं, वह भी बेहद शानदार है। गांगुली खुद अपने घर की तस्वीर साझा करते रहते हैं।

गांगुली का प्रतिष्ठित जूता कंपनी प्यूमा के साथ एंग्री है। इसके लिए वे प्रतिवर्ष 1.35 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। गांगुली अडानी समूह के फॉर्च्यून ऑयल का प्रचार करते हैं। वह एंडोर्समेंट के जरिए ही प्रति वर्ष करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।

बता दें कि गांगुली ने सेंचुरी इज नॉट इनफ नाम से खुद की बायोग्राफी भी लिखी है, इस किताब के तीन हिस्सों में उनके जीवन से जुड़ी यादगार घटना है और क्रिकेट से जुड़ी तमाम कहानियों का खुलकर उल्लेख किया गया है।

गांगुली के फैन सप्तर्षि सरकार ने उनके लाइफ पर ‘Sourav Ganguly: Cricket, Captaincy and Controversy’ नाम से एक पुस्तक लिखी है। इस किताब में एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में गांगुली के जीवन के तमाम पहलुओं का रोचक ढंग से उल्लेख किया गया है।