Connect with us

BIHAR

KBC की हॉट सीट पर बिहार के सहरसा की अंजली ने दिखाई प्रतिभा, अमिताभ अंजलि की कविता सुन हुए भावुक।

Published

on

WhatsApp

आपने बुद्धिमानि से आदिगुरू शंकराचार्य को विजित करने वाली मंडन मिश्र की पत्नी विदुषी भारती की धरती सहरसा में कौशल और दीप्ति की कोई कमी नहीं है। वक्त वक्त पर भिन्न भिन्न क्षेत्राें में अपनी कौशल और दीप्ति से लाेगों को यहां के लोग झकझोरते रहे हैं। उसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। सहरसा की बहू अंजली कुमारी ने बुधवार की रात KBC में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सहित प्रश्ननो का धारा प्रवाह जवाब देकर अपनी प्रतिभा से परिचय साझा किया।

सहरसा जिला हेडक्वार्टर गौतमनगर गंगजला के रहने वाले रविंद्र झा फूल के छोटे पुत्र माधवानंद की पत्नी अंजली कुमारी केवीसी KBC के हाट सीट पर निरंतर प्रत्येक प्रश्न का सटीक जवाब दे रही हैं। अंजली ने इस शो में अमिताभ बच्चन को अपनी दर्द भरी एक कविता भी सौंपी उनकी कविता ‘ये हम किस विकास की डगर जा रहे हैं, ‘दर्द होता जब घर की सारी उम्मीदें टूट जाती हैं, पलभर की मुस्कान के बाद, खुशियां भी रूठ जाती हैं’ का इसे महानायक ने खुद से पढ़ा और उसे अपने इंटरनेट मीडिया में प्रतीपमान करने की बात कही। इन्फॉर्मेशन के अनुसार अंजली 50 लाख रुपये तक जीत भी चुकी हैं।

कविता के अनुबंध में अंजली ने अमिताभ को कहा कि वर्ष 2017 में हमारा एक घर तैयार हुआ था, इसके बाद में उसका आधा भाग हाइवे में चला गया। उस वक्त हमारे घर में खाना तो बना होता था, लेकिन चिंता के वजह से किसी को एक निवाला भी अच्छा नहीं लगता था। इंसीडेंटली लिखी गई इस कविता का अमिताभ बच्चन द्वारा खूब तारीफ की गया।