SPORTS
IPL 2020: मुंबई और कोलकाता में आज होगी कांटे की टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI
IPL के 13वें सीजन में बुधवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Rider)का आमना-सामना होगा। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में केकेआर (KKR) अपना पहला तो मुंबई दूसरा मुकाबला खेलेगी। दोनों ही टीमें धाकड़ बल्लेबाजों से भरी हुई हैं, ऐसे में यहां एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
रोहित की अगुवाई वाली मुंबई पहली हार को भुलाकर यहां जीत दर्ज करना चाहेगी तो दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता अपना विजयी आगाज करना चाहेगी। दोनों ही टीम अपने सर्वश्रेष्ठ ग्यारह खिलाड़ियों को उतारने की कोशिश करेंगी। ऐसे में आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों की संभावित एकादस पर।
कोलकाता नाइट राइडर्स के संभावित 11
कोलकाता की टीम में अधिकतर खिलाड़ी पिछले बार वाले ही रहने की उम्मीद है। कुछ बदलावों को छोड़कर टीम अपने पुराने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर ही दांव लगाना चाहेगी। यहां शुभमन गिल और सुनील नरेन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम का भार कप्तान दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी और आंद्रे रसेल के कंधों पर रहने की उम्मीद है। इसके अलावा गेंदबाजी की जिम्मेदारी शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, पैट कमिंस को मिल सकती है।
बल्लेबाज: दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल
गेंदबाज: शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और पैट कमिंस
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की संभावित प्लेयिंग XI
मुंबई की टीम से एक बार फिर से क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड टीम का भार संभाल सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन का खेलना भी लगभग तय है।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड
गेंदबाज: क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन