MOTIVATIONAL
जानें हेमलता की सफलता की कहानी, बाल विवाह शादी के बाद बनीं पुलिस इंस्पेक्टर
कहते है कि यदि सपने बड़े और बुलन्द हो तो रास्ते में चाहें कितनी भी मुश्किलें क्यों न आ जाये मनुष्य उन तमाम बाधाओं को पीछे छोड़ कर आगे निकल ही जाता है। कुछ ऐसी ही दिल को छू लेने वाली कहानी है राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली हेमलता जाखड़ की। इन दिनों उनकी कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। कहते है कि यदि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी काम किया जाए तो कोई भी सपना पूरा हो जाता है। किस तरह 17 साल की उम्र में विवाह के बंधन में बंधने वाली हेमलता ने अपने वर्दी पहनने के सपने को पूरा किया।
आपको बता दें कि हाल ही में हेमलता जाखड़ सब इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त हुई है और जैसे ही उनके परिवार वालों को यह मालूम चला कि उनकी बिटिया रानी अब सब इंस्पेक्टर बन गई है तब हर कोई दंग रह गया। आपको बताते चलें कि हेमलता खूद बताती है कि जब वह मात्र 8 साल की थीं तभी उन्होंने यह सोच लिया था कि वह एक पुलिस इंस्पेक्टर बनकर लोगों की सेवा करेगी। लेकिन जब वह मात्र 17 साल की थी तभी घर वालों ने उनकी शादी कर दी थी।
शादी के बाद वह घर के जिम्मेवारी को संभालने लगी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अभी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ा और काफी मुश्किल परिस्थितियों में भी एकदम डटी रहीं। ऐसे में उन्हें गांव समाज के लोगों का ताना भी सुना पड़ा किन्तु उन्होंने यह सोच लिया था कि वह किसी भी परिस्थिति में पीछे मुड़कर नहीं देखना है। और आखिरकार उन्होंने अपने सपने को पूरा कर लिया अभी हर कोई इस प्रतिभावान बिटिया की काबिलियत की तारीफ कर रहा है। और लोग उनकी कहानी से प्रेरित हो रहे हैं।