MOTIVATIONAL
भारतीय स्टूडेंट जिसने महज 19 साल की लड़की ने पूरा किया NASA का स्पेस प्रोग्राम।
आंध्र-प्रदेश के पश्चिम गोदावरी के पलाकोल्लू की रहने वाली 19 साल की जाह्नवी डांगेती शुरू से ही तारों, अंतरिक्ष और ग्रहों के बड़े में जानने को लेकर उत्सुक रही हैं। फिलहाल वह इंजीनियरिंग की दूसरे साल की स्टूडेंट हैं, और हाल ही में जाह्नवी ने अमेरिकी अलबामा में नासा लॉन्च ऑपरेशंस के कैनेडी स्पेस सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय वायु व अंतरिक्ष कार्यक्रम को कंप्लीट किया है।
ऐसा करने वाली वह इकलौती भारतीय हैं। वह कहती है कि वह मंगल ग्रह पर जाने वाली पहले भारतीयों में से एक होने का ड्रीम देखती हैं। कहा जाता है कि IASP इस प्रोग्राम के लिए विश्व भर से मात्र 20 युवाओं का सलेक्शन करता है। जिनमें से एक नाम जाह्नवी का भी था और उन्होंने इस प्रोग्राम को सफलता पूर्वक पूर्ण किया है। उनके अनुसार, अंडरवाटर रॉकेट लॉन्च, इसमें जीरो ग्रेविटी और मल्टी-एक्सेस ट्रेनिंग जैसी एक्टिविटीज शामिल थीं। उन्होंने पहली दफा एक विमान का संचालन किया।
ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान, ‘टीम कैनेडी’ के लिए उन्हें मिशन निदेशक के पद पर बहाल किया गया। जहां उन्होंने कई मुल्कों के 16 लोगों के ग्रुप की अगुवाई की। उनकी टीम ने एक लघु रॉकेट को सफलतापूर्वक आकाश में लॉन्च कर लैंड किया।
बता दें कि जाह्नवी का नाम इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। एक मैक्सिकन कंपनी से उन्हें IASP प्रोग्राम के लिए छात्रवृत्ति मिली। एस्ट्रोनॉट हेतु उन्होंने विशाखापत्तनम व विभिन्न जगहों पर खुले पानी में स्कूबा डाइविंग का ट्रेनिंग लिया है। अब, एक स्कूबा स्कूल इंटरनेशनल-सर्टिफाइड ओपन वाटर स्कूबा डाइवर हैं।