Connect with us

BIHAR

IIT पटना ने सारे रिकॉर्डस तोड़े, कैम्पस प्लेसमेंट में छात्रों को मिला लाखो का पैकेज

Published

on

WhatsApp

कोरोना संकट के बीच पटना आईआईटी की तरफ से एक अच्छी और खुश करने वाली खबर आई है। आईआईटी पटना के कई छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट (Patna IIT Campus Placement) के जरिए बंपर ऑफर मिले हैं। कैम्पस प्लेसमेंट में इस बार पटना आईआईटी ने रिकॉर्ड बना दिया है। 2020 में पास होने वाले 252 छात्रों को कैम्पस प्लेसमेंट में नौकरी का ऑफर मिला है। इन छत्रों में से 9 ऐसे छात्र है जिनका सालाना पैकेज 61 लाख है।

IIT पटना ने बनाया रिकॉर्ड

9 छात्र जिनका सालाना पैकेज 9 लाख रुपये, 40 छात्रों को 40 लाख रुपये और 68 ऐसे छात्र है जिनका सालाना पैकेज 30 लाख रुपये से अधिक है। B.TEC के छात्रों का औसत पैकेज 26.95 लाख का है और M.TEC छात्रों का औसत पैकेज 14.96 लाख रुपये का है। IIT पटना में B.tech के 78 फीसदी तो M.tech में 40 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिला है।

बड़ी कंपनियों ने किया रिविजिट


पटना IIT के इंचार्ज प्रोफेसर इंद्र नारायण प्रमाणि ने बताया है  कि 80 प्रतिशत कंपनियां रीविजिट किया जो की पिछले साल आ चुकी थी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इंडस्ट्री की जो रिक्वायरमेंट है उसे हमारे यहां के छात्र पूरा कर पा रहे है। उन्होंने बताया कि इस साल 30 नई कंपनियां भी आई है और अभी 20 कंपनियों के साथ प्लेसमेंट की बातचीत चल रही है।

162% छात्रों को मिला ग्रोथ


कृपाशंकर जो कि पटना आईआईटी के कैंपस सिलेक्शन इंचार्ज है उन्होंने बताया कि मुझे बहुत खुसी है कि पटना के छात्रों का कैम्पस सिलेक्शन हुआ है। पिछले वर्ष दिसंबर के दिसंबर में 252 ऑफर बच्चों को मिले हैं। उन्होंने बताया कि 162% बच्चों को इस साल वृद्धि मिला है।

गूगल में छात्रों को सेलेक्शन मिला

पटना IIT छात्रों का कहना है कि करोना काल में भी उन्हें आईआईटी के टीचर्स ने बेहतर ऑनलाइन क्लासेज कराई। कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है की गूगल (Google) जैसी बड़ी कंपनियों में सिलेक्शन हो पाया है। उत्साहित छात्र बिहार का नाम ऐसे ही आगे रोशन करते रहने का दम भी भरते नजर आएं।