Connect with us

BIHAR

IIIT भागलपुर के सात छात्रों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, वर्टुसा और एलजीआइ कंपनी की ओर से मिला बेहतरीन पैकेज

Published

on

WhatsApp

ट्रिपल आइटी के साथ छात्रों ने अपने प्रदर्शन से बेहतरीन पैकेज हासिल किया है। इसमें से 2 छात्रों का चयन 10 लाख और 5 छात्रों का चयन छह लाख के सालाना पैकेज पर हुआ है। इसमें भी 3 छात्रों का चयन वर्टुसा कंपनी और 2 छात्रों का चयन एलजीआइ कंपनी में हुआ है। ये सभी चयनित छात्र बीटेक सत्र 2019-23 के हैं। इस बात की जानकारी पीआरओ डा. धीरज कुमार सिन्हा द्वारा दी गई है। इन छात्रों को निदेशक प्रो. अरविंद कुमार चौबे की ओर से बधाई दी गई है।

एलजीआ कंपनी में चयन के लिए 38 छात्रों लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें मात्र 6 छात्र ने ही सफलता हासिल किया। इंटरव्यू के बाद दो छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इन दो छात्रों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के मधुबनी निवासी भैरव नाथ भारद्वाज और उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी शिवा पटेल शामिल हैं। इन दोनों छात्रों को 10 लाख का सालाना पैकेज प्राप्त हुआ है। वर्टुसा कंपनी के चयन प्रक्रिया में 30 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से 10 छात्र ने ही लिखित परीक्षा में सफलता हासिल किया। अंतिम रूप से तीन छात्रों को कंपनी द्वारा चयनित किया गया। इसमें इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के गया निवासी रवि कुमार, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के जौनपुर निवासी शिवम पांडेय और भागलपुर निवासी आलोक कुमार भारती शामिल हैं। इन 3 छात्रों को छह लाख रुपये सालाना दिया गया है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डा. गौरव कुमार के अनुसार दिसंबर 2022 तक संबंधित बैच का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव लगातार जारी है। इस बार अधिक से अधिक उंचे पैकेज पर छात्रों के चयन का प्रयास किया जा रहा है। सत्र 2019-23 के 35 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया है। फिलहाल 33 छात्रों का चयन होना शेष है।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 और पीजी सत्र 2021-23 में विद्यार्थियों को नामांकन का एक और मौका दिया है। शनिवार के दिन इससे संबंधित अधिसूचना डीएसडब्ल्यू डा. राम प्रवेश सिंह द्वारा जारी किया गया है। कालेज और विभाग द्वारा पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर सूची तैयार किया गया है। नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन और एडिट करने के लिए 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा। विद्यार्थियों को आवेदन करने के पश्चात उक्त अवधि में आनस्पाट के लिए संबंधित कालेज और विभाग में आवेदन करना होगा।
13 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश विभाग और कालेजों को दिया गया है।