Connect with us

MOTIVATIONAL

बीजेपी विधायक से इस आईएएस ने की शादी, चर्चा जोरों पर, जानें परी विश्नोई की कहानी

Published

on

WhatsApp

आईएएस परी विश्नोई यूं तो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। लेकिन एक और कारण है जिस वजह से इन दिनों उनकी खूब चर्चा है। परी विश्नोई की शादी होने वाली है। उनकी सगाई हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पौते भव्य बिश्नोई से हुई है। इसके बाद से ही परी और उनके मंगेतर भव्य की सगाई की खूब चर्चा हैं। बता दें कि भव्य विश्नोई हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा के विधायक हैं।

साल 2020 में आईएएस अधिकारी बनीं परी विश्नोई की पढ़ाई राजस्थान के अजमेर सिटी से हुई। उनकी पूरी स्कूली पढ़ाई सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में दाखिला लिया। ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद परी विश्नोई ने MDS यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री पूरी की।

परी विश्नोई ने तीसरे अटेम्प्ट में जनरल कैटेगरी में 30वां रैंक हासिल कर आईएएस बनीं। महिला आईएएस अफसर परी विश्नोई ने अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत के बदौलत यूपीएससी परीक्षा क्लियर की। एक साधारण परिवार की परी विश्नोई अभी सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एसडीएम के पद पर नियुक्त हैं।

IAS परी बिश्नोई का जन्म राजस्थान राज्य के बीकानेर में हुआ। जिले के काकड़ा गांव की परी का ध्यान शुरू से ही शिक्षा पर रहा। लिहाजा उन्होंने आईएएस जैसी मुनि परीक्षा को क्लियर कर बड़ी सफलता अर्जित की। परी की माता सुशीला विश्नोई फिलहाल जीआरपी में एक पुलिस अफसर के रूप में नियुक्त हैं। वहीं उनके पिताजी मनीराम बिश्नोई एक अधिवक्ता हैं। परी के दादा गोपीराम बिश्नोई काकड़ा के गांव के चार बार सरपंच रह चुके हैं।