BIHAR
कम उम्र विवाह शादी के बाद बनीं पुलिस इंस्पेक्टर, हेमलता जाखड़ की कहानी सुन होंगे प्रेरित
कहावत है अगर सपनों की उड़ान ऊंची हो तो तब रास्ते में आने वाले तमाम बाधाओं को मनुष्य पीछे छोड़ देता है। राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली हेमलता जाखड़ की दिल छू लेने वाली कहानी इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है। अगर लगन और सच्ची मेहनत से कोई काम किया जाए तो कोई भी सपना पूरा हो जाता है। किस तरह 17 साल की उम्र में विवाह के बंधन में बंधने वाली हेमलता ने वर्दी पहनने का सपना पूरा किया।
हाल ही में हेमलता जाखड़ सब इंस्पेक्टर के रूप में नियुक्त हुई है और जैसे ही उनके परिवार वालों ने यह सुना कि उनकी बिटिया रानी अब सब इंस्पेक्टर बनी है तब हर कोई दंग रह गया। हेमलता जब वह 8 वर्ष की थीं तब उन्होंने यह सोच लिया था कि वह पुलिस इंस्पेक्टर बनकर लोगों की सेवा करेगी।
बता दें कि हेमलता की 17 साल में ही शादी हो गई थी। घर के जिम्मेवारी को संभालने के बाद उन्होंने पढ़ाई कभी नहीं छोड़ा और काफी मुश्किल परिस्थितियों में भी एकदम डटी रहीं। गांव समाज के लोगों से गाना भी सुना पड़ा लेकिन उन्होंने यह सोच रखा था कि किसी भी परिस्थिति में पीछे की ओर नहीं देखना है। हर कोई इस प्रतिभावान बिटिया की काबिलियत की तारीफ कर रहा है और लोग उनकी कहानी सुनने के बाद प्रेरित हो रहे हैं।