SPORTS
WPL के पहले टर्म में हरमनप्रीत कौर का बेजोड़ प्रदर्शन, जड़ दिया पहला अर्धशतक
आखिरकार महिला प्रीमियर लीग शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी करने आई मुंबई की टीम ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और बीस ओवरों में कुल 207 रन बना डाले। पहले वेस्टइंडीज की बल्लेबाज हैली मैथ्यूज ने 31 गेंदों में चार छक्के लगाकर 47 रन बनाए। मैथ्यूज ने सदरलैंड को दो लंबे छक्के जड़े और फिर मैथ्यूज के आउट होते ही फिर हरमनप्रीत का तूफान आया।
हरमनप्रीत कौर ने 7 लगातार चौके लगाए। हरमनप्रीत ने आज मैदान पर आते ही चौकों की बौछार कर दी। हरमनप्रीत कौर ने 7 गेंदों में लगातार 7 चौके लगाए। हरमनप्रीत कौर ने पहले 15वें ओवर की आखरी चार गेंदों पर मोनिका पटेल को चार चौके जड़े।
“इसके बाद अगले ओवर की पहले गेंद पर अमेलिया केर ने सिंगल ले कर हरमनप्रीत कौर को स्ट्राइक दे दी। उसने इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर भी निरन्तर चौका जड़ा। तो इस तरह से हरमनप्रीत कौर ने लगातार ही 7 चौके लगाए।