BIHAR
मां कर रही थी खेत में काम, बेटे को डीएसपी की वर्दी में देख छलक पड़े आंसू, वायरल हुआ वीडियो
हर बच्चे की चाहत होती है कि अपने सपने को साकार कर माता-पिता को गौरवान्वित महसूस करवा सकें। माता-पिता के संघर्ष को सार्थक कर दिखाने वाले एक ऐसे ही शख्स की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के संतोष पटेल की एक खूबसूरत वीडियो इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है। हाल ही में इंटरनेट पर एक मां और बेटे का वीडियो सामने आया जिसमें एक महिला खेतों में घास छिलती हुई दिख रही है और अपने पशुओं के लिए चारा इकट्ठा कर रही है।
खेत में काम कर रही अपनी मां से मिलने जब उसका बेटा वर्दी में पहुंचा तो मां भावुक हो गई। डीएसपी का यूनिफॉर्म पहनकर मां से मिलने वाले संतोष पटेल हाल ही में एमपी के ग्वालियर में एसडीपीओ के पद पर नियुक्त हुए हैं। वह अपनी मां से कह रहे हैं कि यह सब काम छोड़ दौ और पैसों से घर का सामान खरीद लो। संतोष ने खुद या वीडियो शेयर किया है और यह बताया कि उनकी मां ने कितना संघर्ष किया कि आज वह सफलता की बुलंदियों पर खड़े हैं।
संतोष के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो लोगों को खूब भा रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दे कि संतोष के पिता बचपन में इस दुनिया से गुजर गए थे जिसके बाद से उनकी फैमिली आर्थिक तंगी से जूझ रही थी परंतु मां ने दूसरे के खेतों में मजदूरी कर उन्हें इस कदर बनाया कि आज बेटा डीएसपी के पद पर बहाल हुआ। सोशल मीडिया पर जो कोई मां और बेटे की इस वीडियो को देख रहा है वह यह कह रहा है कि हर मां हो संतोष जैसा बेटा मिले।