MOTIVATIONAL
डीएसपी संतोष पटेल की सादगी पर फिदा हुए लोग, पत्नी को साइकिल पर घुमाने की तस्वीरें वायरल।

आज का युग सोशल मीडिया का है। देश के कई आईपीएस, आईएएस और डीएसपी जैसे सम्मानित पद पर नियुक्त लोग सोशल मीडिया पर आमजनों को जागरूक करते रहते हैं। इसके साथ ही वे अपने बीते यादों को वीडियो के जरिए साझा करते रहते हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी डीएसपी संतोष पटेल की वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती है।

पिछले दिनों संतोष पटेल अपनी मां से वर्दी में ही मुलाकात करने खेत पर पहुंच गए। यह वीडियो बेहद ही भावनात्मक रहा, जिसे देखते ही लोग डीएसपी की तारीफ करते नहीं थक रहे। अब इस डीएसप ने अपनी शादी की एक किस्से को साझा किया है। डीएसपी ने बताया कि अपनी वाइफ को साइकिल पर बिठाकर उन्होंने कई रस्म पूरे किए।

दरअसल, डीएसपी संतोष पटेल ने 29 नवंबर 2021 को शादी की थी। संतोष पन्ना के अजयगढ़ के देवगांव निवासी हैं। उन्होंने शादी में देवी की पूजा के लिए अपनी दुल्हन को साइकिल पर बिठाया था। मंदिर में देवी की पूजा करने के बाद दोनों की शादी की रस्में पूरी हुई। उन्होंने काफी सादगी से शादी की।

संतोष पटेल ने जानकारी दी कि वर्ष 2007 में मेरी दादी फिर 2014 में मेरे दादाजी का निधन हुआ था। हमारा मकान जंगल के किनारे है। जिसके वजह से उनका अंतिम संस्कार वन भूमि पर हुआ था। इसके साथ देवी-देवताओं की पूजा के लिए वह कार से नहीं जा पाते थे, उन्हें पैदल जाना पड़ता था।
डीएसपी ने देवी पूजा और बुजुर्गों की समाधि पर दुआ लेने जाने के लिए साइकिल को सजाया। फिर अपनी वाइफ रोशनी पटेल को उस पर बिठाकर घुमाया। जिसके बाद साइकिल पर उनकी दुल्हन को जंगल में पूजा के लिए लेकर जाते हुए कई फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और उनकी इस सादगी ने लोगों के दिल को जीत लिया।
