Connect with us

ENTERTAINMENT

कभी साइकिल खरीदने के लिए थे मोहताज, आज है एक सफल राजनेता और स्टार एक्टर, जानें निरहुआ की कहानी

Published

on

WhatsApp

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों में से एक है। बता दें कि आज के समय मे निरहुआ किसी परिचय के मोहताज नही है। हालांकि निरहुआ का अंदाज ही कुछ इस तरह का है की कहीं भी जाने पर उन्हें अपना नाम बताने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस बात से आप अंदाजा लगाया जा सकता है की दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ कितने लोकप्रिय अभिनेता हैं।

आपको बता दें कि निरहुआ का मूल नाम दिनेश लाल यादव है लेकिन वह निरहुआ नाम से ज्यादा फेमस है ज्यादातर लोग उन्हें निरहुआ के नाम से जानते है, हालांकि उनका यह नाम फ़िल्म का नाम है। मालूम हो कि निरहुआ सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि वह एक भोजपुरी फिल्म सिंगर के साथ-साथ टेलीविजन प्रस्तोता भी हैं। आपको बता दें कि निरहुआ लोकप्रिय टेलीविजन शो बिग बॉस शो के भी प्रतिभागी रह चुके हैं, इस बात से यह साफ मालूम चलता है की निरहुआ कितने लोकप्रिय है।

आपको बता दें कि निरहुआ एक बेस्ट एक्टर तो है ही साथ ही वह एक सफल नेता भी है, मालूम हो की निरहुआ ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से उपचुनाव में प्रचंड जीत हांसिल करके वहां से सांसद बन गए। इसके साथ ही निरहुआ एक विशेष अवार्ड भी मिल प्राप्त कर चुके है। आपको बता दें कि निरहुआ को उत्तरप्रदेश सरकार का सर्वोच्च अवार्ड ‘यश भारती पुरस्कार’ से नवाजा जा चुका है। मालूम हो कि निरहुआ Chalat Mushafir Moh Liyo Re से रातों रात स्टार बन गए थे।