Connect with us

SPORTS

गेंदबाज कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, बना सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड, जनिए।

Published

on

WhatsApp

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का तीसरा मैच आज यानी 1 फरवरी को खेला जाएगा। श्रृंखला के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में अगर होनहार फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव का जलवा चलता है, तो वह एक खास उपलब्धि हासिल करेंगे।

बता दें कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम दर्ज है। मेडिसिन एट टी20 फॉर्मेट में श्रीलंकाई टीम की ओर से 26 मुकाबले खेलते हुए 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर हैं, जिन्होंने टी20 प्रारुप में में 28 मैच में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है।

बता दें कि सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में अगर कुलदीप यादव का जलवा चलता है, और वह पांच विकेट लेने में सफल होते हैं तो वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

मालूम हो कि टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड वहीं दूसरा मुकाबला भारत ने जीता था। आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम श्रृंखला पर कब्जा करेगी।