BIHAR
कोईलवर-आरा-बक्सर फोरलेन का हाईवे का निर्माण हुआ पूरा, 14 नवंबर को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन।
सोन नदी के पश्चिमी किनारे कोईलवर से बक्सर तक फोरलेन हाईवे का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसके दो पैकेज में 1507 करोड़ रूपए के बजट पर 92 किमी हाईवे का निर्माण किया गया है। शीघ्र ही इस हाईवे पर वाहनों का परिचालन होने लगेगा। 14 नवंबर के दिन केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस हाईवे का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।
इस हाईवे पर पहले से ही उत्तरप्रदेश के बलिया, गाजीपुर, बनारस, विंध्याचल और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए गाड़ियां लखनऊ और दिल्ली का सफर तय कर रही हैं। इस हाईवे के बक्सर छोर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हैदरिया के बीच 17 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क को हाइवे बनाने के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है।
इसके दूसरे पैकेज में भोजपुर-डुमरांव-बक्सर तक 48 किलोमीटर हाईवे के लिए 682 करोड़ रूपए का बजट तैयार किया गया था। वर्ष 2018 के अप्रैल महीने में इस हिस्से के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी और अक्टूबर 2020 में पूरा करने का समय निर्धारित किया गया था। परंतु इस हिस्से में भी एजेंसी की धीमी निर्माण गति और जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण में देरी के कारण समय पर काम पूरा नहीं हो पाया।
इसके पहले पैकेज में कोईलवर-आरा-भोजपुर तक 44 किलोमीटर हाईवे के निर्माण के लिए 825 करोड़ रूपए का बजट तैयार किया गया था। जुलाई 2017 में इस हिस्से के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी और जनवरी 2020 में पूरा करने का समय निर्धारित किया गया था। परंतु एजेंसी की धीमी निर्माण गति और जमीन अधिग्रहण में देरी की वजह से नवंबर 2022 तक अधिसंख्य हिस्से का काम पूरा हो पाया है। इस एलाइनमेंट में कुल 263 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करने की जरूरत पड़ी।
बक्सर-कोईलवर-पटना हाईवे 117 किलोमीटर का निर्माण एक साथ होना था। परंतु सोन नदी पार करने के बाद पटना की ओर बिहटा से पटना तक जमीन नहीं उपलब्ध होने की वजह से सरकार की ओर से एलिवेटेड हाईवे के निर्माण का निर्णय लिया गया। 25 किलोमीटर लंबी कोईलवर-बिहटा-दानापुर 4 लेन हाईवे के लिए 3738 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। बिहटा से दानापुर स्टेशन के पूरब खगौल आरओबी तक 21 किमी एलिवेटेड रोड बनेगा और बिहटा से कोईलवर पुल तक 4 किलोमीटर 4 लेन हाईवे जमीन पर बनाई जाएगी जिसके लिए ढाई वर्षों का समय निर्धारित किया गया है। इस महीने ही टेंडर फाइनल कर दिया जाएगा।