Connect with us

BOLLYWOOD

कॉमेडियन राजपाल यादव अपने अभिनय के बदौलत गरीबी को पीछे छोड़ सफलता के बुलंदियों पर पहुंचे, जानें इनकी कहानी।

Published

on

WhatsApp

अगर आप हिंदी फिल्म देखते हैं तो आप इस चेहरे को बिल्कुल जानते होंगे। हां हम बात कर रहे हैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव की, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और एक्टिंग की बदौलत फर्श से अर्श तक का सफ़र तय किया है।

एक्टर राजपाल यादव का जन्म उत्तरप्रदेश के शाहजहाँपुर
में 16 मार्च 1971 को हुआ था। राजपाल का जन्म काफी साधारण परिवार में हुआ था। उनका बचपन का लाइफ आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। कहा जाता है की एक वक्त उनके लाइफ में ऐसा था जब उनके पास पक्का घर नहीं था।

लेकिन राजपाल के पास आगे बढ़ने और लाइफ में कुछ करने का हौसला था। वह अक्सर वहां चले जाते थे जहाँ नाटक व नृत्य होता था, ये सब चीजे देखना उन्हें खूब अच्छा लगता था। धीरे-धीरे वक्त बदलता गया और एक वक्त ऐसा आया जब वे बॉलीवुड में एंट्री किए।

कॉमेडियन राजपाल यादव जिस फिल्म में राजपाल किरदार निभाते वो फिल्म खूब हिट हो जाती है। और उनके अभिनय से फैंस हंस-हंस के खुश हो जाते है। आज के वक्त में राजपाल यादव के यहां दौलत की कोई कमी नहीं है।