Connect with us

BIHAR

CM नीतीश संग 12 रैलियां करेंगे PM मोदी, राहुल-प्रियंका की रैली के लिए कांग्रेस में तैयारी जोरों पर

Published

on

WhatsApp

HIGHLIGHTS

20 विधानसभा सीटों को लक्ष्य करके PM नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की एक रैली होगी। रैलियां 20 अक्तूबर से शुरू होंगी, मगर अभी स्थान चिन्हित नहीं किए गए हैं। 

बिहार भास्कर डेस्क : बिहार में गाइडलाइन के मुताबिक रैलियां करने की छूट मिलने के बाद राजनीतिक दलों ने दिग्गज नेताओं के तूफानी दौरे की तैयारी कर ली है। एनडीए (NDA) के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ रैलियां करेंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों नेता मिलकर 12 सभाएं करेंगे। एनडीए की इन 12 सभाओं को कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों कवर कर ली जाएं।

अंदरखाने चल रही चर्चाओं के मुताबिक 20 विधानसभा सीटों को लक्ष्य करके मोदी और नीतीश की एक रैली होगी। रैलियां 20 अक्तूबर से शुरू होंगी, मगर अभी स्थान चिन्हित नहीं किए गए हैं। दोनों नेताओं के अलावा एनडीए के दूसरे दिग्गजों को लेकर भी राज्य की हर एक विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सहयोगियों के साथ प्रचार की रणनीति बनाई जा रही है।

मांझी-साहनी के चेहरे को भी भुनाने की कोशिश
एनडीए हर सीट पर वीआईपी चीफ मुकेश साहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) और हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) चीफ जीतनराम मांझी (Jeetanram Manjhi) जैसे सहयोगी नेताओं का भी इस्तेमाल करने के मूड में है। अतिपिछड़ा और महादलित समाज में दोनों नेताओं की अच्छी पैठ है। यह कोशिश हर विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए है। एनडीए इस बार 220 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

कांग्रेस में इस बार राहुल का होगा ज्यादा इस्तेमाल
उधर, महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल कांग्रेस (Congress) भी चुनाव में ताकत झोकने को तैयार है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट लगभग बन गई है। इस बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पार्टी महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी मैदान में होंगी। हालांकि अभी रैलियों का स्थान, उसकी रूपरेखा तैयार नहीं हुई है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि बिहार में पिछले चुनाव के मुक़ाबले इस बार राहुल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है।