Connect with us

BIHAR

जब 44 साल बाद रामविलास पासवान की दोनों पत्नियों की हुई मुलाकात, चिराग ने गले लगा कर लिया आशीर्वाद

Published

on

WhatsApp

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज राजनेता रामविलास पासवान इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में इतना कुछ काम किया कि लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। फिलहाल तो उनके उत्तराधिकारी की लड़ाई उनके ही बेटे और भाई के बीच जारी है।

जमुई से सांसद और लोजपा (रा) के सुप्रीमो चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान के साथ अपने पैतृक घर शाहरबन्नी गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी मां यानी रामविलास पासवान की पहली वाइफ राजकुमारी देवी से मुलाकात की। बता दें कि पूरे 44 सालों के बाद रीना और राजकुमार देवी की मुलाकात हुई है। चिराग पासवान दोनों मां के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए और आशीर्वाद भी लिया।

चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान को लेकर अपने पैतृक गांव पहुंचे जहां उन्होंने दादा और दादी की स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर उच्च विद्यालय पहुंचे जहां से उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने अपनी पढ़ाई की थी। चिराग ने बताया कि इस स्कूल में पढ़ने के लिए मेरे पापा नदी तैरकर आते थे। इस स्कूल के नवीकरण के लिए रामविलास पासवान ने काफी कुछ किया जैसे कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी बनवाई।

वहां उपस्थित तमाम लोग चिराग पासवान और साथ में उनकी दोनों मां को देख आनंदित हो गए। चिराग ने भी दोनों मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और गले लगाया। इस दृश्य को देश वहां मौजूद तमाम लोग भावुक हो गए।