Connect with us

BIHAR

क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा 100वें टेस्ट में कर सकते हैं बड़ा कारनामा, इतिहास रचने का बड़ा मौका

Published

on

WhatsApp

भारतीय स्टेट टीम के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दिल्ली टेस्ट में एक अद्भुत रिकॉर्ड बना सकते हैं। यह ऐसा रिकॉर्ड होगा जो अब तक किसी भी इंडियन बल्लेबाज ने नहीं बनाया है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेतेश्वर पुजारा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अगर चेतेश्वर पुजारा 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ देते हैं तो वह कई रिकॉर्ड बना लेंगे, इसके साथ ही 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

चेतेश्वर पुजारा 13वें बल्लेबाज होंगे जिन्होंने भारत के लिए 100 या उससे से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। उनसे अधिक टेस्ट सचिन तेंदुलकर (200), वीवीएस लक्ष्मण (134), राहुल द्रविड़ (163), कपिल देव (131), अनिल कुंबले (132), दिलीप वेंगसकर (116), सौरव गांगुली (113), सुनील गावस्कर (125), इशांत शर्मा (105), विराट कोहली (105), वीरेंद्र सहवाग (103) और हरभजन सिंह (103) ने खेले हैं।

बता दें कि 35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा का जन्म गुजरात के राजकोट में हुआ था। साल 2010 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। पुजारा ने वाइफ पूजा पाबरी से साल 2013 में शादी रचाई थी। उनकी एक बेटी 2018 में जन्म ली है।