Connect with us

BIHAR

BPSC 66वीं का परिणाम जारी, वैशाली के सुधीर कुमार बने टॉपर, थर्ड टॉपर बने मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा

Published

on

WhatsApp

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा बुधवार को 66वीं कंबाइंड कॉम्पिपेटिव एग्जाम का आखरी रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। उस एग्जाम में टोटल 685 कैंडिडेट ने कामयाबी पाई है। टोटल 689 रिक्तियों के सामने 685 उम्मीदवार का सिलेक्शन आखरी रूप से हुआ है।

वैशाली के सुधीर कुमार 66वीं कंबाइंड एग्जाम के टॉपर बने हैं। अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे टॉपर घोषित हुए हैं। तीसरे टॉपर के रूप में मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा का नाम आया है। पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार ने चौथे टॉपर की स्थान अपने नाम किया हैं। पटना के विनय कुमार रंजन पांचवें टॉपर के स्वरूप में चुने गए हालाकि छठा स्थान औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने हासिल किया है। पटना के सिद्धांत कुमार पटना ने 7वीं रैंक प्राप्त किया। औरंगाबाद के अंकित सिन्हा को 8वीं स्थान मिला , अररिया के ब्रजेश कुमार ने 9वीं स्थान सुनिश्चित किया है। हालाकि नालंदा के अंकित कुमार 10वें रैंक पर है।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 66वीं कंबाइंड कंपटेटिव एग्जाम में सफल हुए 685 उम्मीदवार में DSP के हेतु 34 का चयन हुआ, हालाकि जिला समादेष्टा के हेतु 2 उम्मीदवार चयनित हुए। काराधीक्षक के हेतु 3 का, राज्य कर सहायक आयुक्त के हेतु 11 का, अवर निर्वाचन पद अधिकारी के पोस्ट पर 2 उम्मीदवार का, नियुक्त पद अधिकारी के स्वरूप में 5 का, इंख पद अधिकारी के हेतु 3 का, बिहार प्रोवेशन पद अधिकारी के पोस्ट पर 19 कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ है।

इसी प्रकार से जिला अल्पसंख्यक पद अधिकारी के पोस्ट के हेतु 2, अपर जिला ट्रांसफोरेशन ऑफिसर के पोस्ट पर 30, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के स्वरूप में 15, सप्लाई इंस्पेक्टर के हेतु 155, लेबर इन्फोर्समेंट ऑफिसर के रूप में 50, राजस्व ऑफिसर के हेतु 66, प्रखंड पंचायत राज पद अधिकारी पद पर 161 एवं ग्रामीण विकास पद अधिकारी के स्वरूप में 127 उम्मीदवार चयनित हुए।
कह दें कि 13 अप्रैल को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की मुख्य लिखित परीक्षा का नतीजा आया था, उसमे टोटल 1828 कैंडिडेट कामयाब हुए थे।