Connect with us

BIHAR

BPSC में मोनिका श्रीवास्तव ने प्राप्त की सफलता, बनी महिला वर्ग की टॉपर, प्राइवेट नौकरी के साथ की थी तैयारी

Published

on

WhatsApp

विगत दिनों ही 66वीं बीपीएससी का फाइनल परिणाम घोषित किया गया है। इसमें औरंगाबाद की मोनिका
श्रीवास्तव महिला वर्ग की टॉपर बनी। उन्होंने आयोग की परीक्षा में 6वां स्थान हासिल किया। मोनिका की इस उपलब्धि के पश्चात उनके माता–पिता के साथ जिले के लोगों में खुशी का माहौल है। मोनिका श्रीवास्तव सत्येन्द्र नगर की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव एक सहायक अभियंता हैं और उनकी मां भारती श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका हैं।

मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद से ही इस मुकाम को हासिल किया है। साथ ही अपने शिक्षकों के सही मार्गदर्शन में उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी में सफल हुई और महिला वर्ग की टॉपर बनी।

इससे पूर्व मोनिका ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और गुवाहाटी आईआईटी से पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में वह चेन्नई में एक निजी कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत हैं। मोनिका ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा जताई।
फिलहाल उनका लक्ष्य बिहार में लोगों की सेवा करना है।

खबर के अनुसार इस परीक्षा के लिए 2020 में विज्ञापन आया था और वर्ष 2021 में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। बीपीएससी 66वीं मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल हुए थे। कोविड प्रोटोकॉल के मानकों को ध्यान में रखते हुए आयोग कार्यालय में 18 मई से 22 जून और 5 जुलाई और 18 जुलाई को लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों का साक्षात्कार कराया गया था।

इंटरव्यू में कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए थे। शेष 70 उम्मीदवार उपस्थित नहीं थे। वहीं कुल 689 रिक्तियों के लिए संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार किया गया जिसके अंतर्गत विभागवार और रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया। 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 689 रिक्तियों के लिए 685 उम्मीदवारों का चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

इसमें वैशाली के निवासी सुधीर कुमार पहले टॉपर बने।
कुल 689 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें 685 अभ्यर्थी को सफलता प्राप्त हुई। इस परीक्षा में दूसरे टॉपर अमृत्य कुमार आदर्श बने। वहीं तीसरे स्थान पर आयुष कृष्णा और चौथे स्थान पर सदानंद कुमार रहे। इसी प्रकार पांचवे स्थान पर विनय कुमार रंजन, छठे स्थान पर मोनिका श्रीवास्तव, सातवें स्थान पर सिद्धांत कुमार, आठवें स्थान पर अंकित कुमार सिन्हा, नवें स्थान पर बृजेश कुमार और दसवें स्थान पर नालंदा के अंकित कुमार रहे।