Connect with us

BIHAR

BJP हर दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में करेगी रैली, अगले दो दिनों में 12 वर्चुअल रैली का कार्यक्रम तय, पढ़े

Published

on

WhatsApp

पटना : कोरोना काल में वर्चुअल रैली के जरिए चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय जनता पार्टी में अब हर दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बनाने का फैसला किया है। बीजेपी एक दिन के अंदर तकरीबन 6 विधानसभा इलाकों में वर्चुअल रैली करेगी। पार्टी ने इसके लिए अगले दो दिनों का कार्यक्रम भी तय कर लिया है। इन दो दिनों में 12 विधानसभा क्षेत्रों के अंदर वर्चुअल रैली का कार्यक्रम तय किया गया है। 

बीजेपी इस बात को भलीभांति समझ रही है कि अब विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव अभियान को रफ्तार देना है तो वर्चुअल रैली की संख्या बढ़ानी होगी। पार्टी ने तय किया है कि अब बिहार से लेकर केंद्र तक के नेता विधानसभा स्तर में आयोजित जन संवाद रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ बांकीपुर विधानसभा में वर्चुअल जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे जबकि सुशील कुमार मोदी गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के वर्चुअल रैली, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल बाढ़ विधानसभा क्षेत्र और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बांका विधानसभा क्षेत्र में आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। 

बीजेपी ने जो कार्यक्रम तय किया है उसके मुताबिक 28 जून यानी रविवार को बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव दिल्ली से ही गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे जबकि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी नालंदा जिले के बिहारशरीफ विधान सभा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल पटना साहिब विधानसभा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दरभंगा विधानसभा, नित्यानंद राय मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा, अश्विनी चौबे बेगूसराय विधानसभा, मंगल पांडे मुजफ्फरपुर जिले के जहां विधानसभा और साथ ही साथ बेतिया विधानसभा में आयोजित वर्चुअल बिहार जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे।