Connect with us

YOJANA

Bihar Study Kit Yojana 2024: बिहार के सभी विधार्थियों के लिए नई योजना लागु, ऐसे करें आवेदन पूरी जानकारी

Published

on

WhatsApp

Bihar Study Kit Yojana 2024 : बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की तरफ से बिहार के छात्र एवम छात्राओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है इस योजना का नाम “स्टडी किट योजना / Study Kit Yojana” है। Bihar Study Kit Yojana के माध्यम से सरकार सरकार द्वारा बिहार के बच्चों को पढ़ाई करने हेतु स्टडी किट दिया जाएगा।

तो यदि आप भी बिहार में रहते है और आप एक छात्र हैं और आप Bihar Study Kit Yojana 2024 के तहत लाभ लेने के इक्षुक है तो आप इसका लाभ ले सकते है। इस स्किम के माध्यम से किन छात्र-छात्राओं को लाभ दिया जाएगा,आपको क्या लाभ दिया जाएगा तथा इस योजना हेतु आवेदन आप कैसे और कब कर सकते हैं इसके साथ ही आपको इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।

Overview of Bihar Study Kit Yojana 2024

पोस्ट का प्रकारसरकारी योजना
योजना का नामबिहार स्टडी किट योजना
विभागश्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार
सत्र2024-2025
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटstate.bihar.gov.in/labour

Bihar Study Kit Yojana क्या है?

बिहार के छात्र जो कोई भी प्रतियोगी की तैयारी में लगे है ऐसे छात्रों के लिए बिहार सरकार ने बिहार स्टडी किट योजना (Bihar Study Kit Yojana) की शुरूआत की है। इस स्टडी किट योजना के माध्यम से छात्रों को एक स्टडी किट मुहैया कराई जाएगी जो उन्हें कोई भी प्रतियोगी की तैयारी में सहयोग प्रदान करेगा। इसके लिए Offline Mode के द्वारा आवेदन का प्रोसेस शुरू कर दी गई है।

Bihar Study Kit Yojana 2024

Bihar Study Kit Yojana 2024 में “आवेदन प्रक्रिया कैसे है तथा इस योजना के लाभ से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना चाहिए।”

Read More : Ganna Vikash Yojana 2024 के तहत किसानों को मिलेगा 50 फीसदी का अनुदान, जाने पूरी योजना और आवेदन की प्रक्रिया।

Eligibility for Bihar Study Kit Yojana 2024

  • इस योजना के लाभार्थी को नियोजनालय में न्यूनतम 6 माह पूर्व का निबंध होना जरूरी है।
  • लाभार्थी अर्थात आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पारिवार की सालाना आय 180000 से अधिक न हो।
  • आवेदक की आयु वह जिस भी तरह की प्रतियोगिता की तैयारी करते हैं उसके स्तर पर रखी गई है जैसे- यदि कोई छात्र B.Sc. की तैयारी में लगे है तो B.Sc. के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखा गया है और अधिकतम आयुसीमा 37 वर्ष रखा गया है तो इस अनुसार ही आकलन किए जाएंगे।
  • लाभार्थी किसी भी जाति वर्ग से आते हैं तो वे इस स्किम का लाभ उठा सकते है।
  • स्टडी किट योजना का लाभ देने में कोई भी भेदभाव नही किया गया है इसका लाभ लड़का, लड़की, Transgender सभी ले सकते है।

Benifits of Bihar Study Kit Yojana 2024

स्टडी किट योजना के माध्यम से बिहार सरकार के तरफ से छात्रों को परीक्षा की तैयारी अच्छे स्तर पर करने हेतु स्टडी किट दिया जायेगे । स्टडी किट योजना के तहत ऐसे युवक जो प्रतियोगिता परीक्षा कर रहे है उन सभी को किट बिल्कुल फ्री में प्रदान किए जायेगे। जिससे की लाभार्थी परीक्षा की तैयारी अच्छे स्तर पर कर सके।

बिहार सरकार की स्टडी किट योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को सर्वप्रथम अपने नजदीकी जिले के नियोजनालय भवन जो कि DRCC Office के नाम से भी जाना जाता है वहां आवेदक को जाना होगा और वहाँ पर एक सूचना केंद्र बने होते हैं जहां पर आपको योजनाओ से जुड़ें सभी सवालों को विस्तृत स्तर पर समझाया जाता है वहाँ जाके आप सूचना प्राप्त कर वहीं से आवेदक इसके लिए आवेदन भी आसानी से कर सकते हैं।