Connect with us

ENTERTAINMENT

खूब सुर्खियों में रहने वाले ये दंपति, जो ग्लैमर में देते हैं बड़े-बड़े स्टार्स को मात

Published

on

WhatsApp

यह तस्वीर दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार की है। एटली साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्म कर चुके हैं। उन्होंने कई एक्शन मूवी और लव स्टोरीज की हैं। उनकी लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक रही है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ वह जल्द ही एक फिल्म करने जा रहे हैं। फिल्म “जवान” है, जो इसी साल 2 जून को रिलीज होनी है।

इस तस्वीर में नजर आ रहे सांवले रंग के लड़के की वास्तविकता लोगों को बाद में मालूम हुई कि यह तो साउथ इंडस्ट्री का एक सफल और चर्चित निर्देशक है। एटली ने साउथ इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निदेशक एस शंकर को 5 सालों तक असिस्ट किया और साल 2012 में फिल्म थ्री इडियट्स का साउथ रीमेक कर खूब सुर्खियों में रहे।

एटली ने फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर Sangili Bungili Kadhava Thorae फिल्म की जो खूब हिट रही। बात उनके पर्सनल लाइफ की करें तो 8 सालों के लंबे रिलेशनशिप के बाद उन्होंने प्रिया कृष्णा से शादी की।

साल 2014 में एटली और प्रिया ने चेन्नई में शादी के बंधन में बंधे जिसमें साउथ के कई बड़े स्टार मौजूद रहे। बता दें कि कृष्णा प्रिया भी एक्ट्रेस हैं जो की साउथ जगत की कई बड़ी फिल्मों में किरदार निभा चुकी है।

अब तो एटली कुमार पहली दफा बॉलीवुड के किंग खान को डायरेक्ट कर रहे हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म जवान 2 जून, 2023 को देश सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। बात फिल्म करें तो फ़िल्म हिंदी के साथ ही मलयालम, कन्नड़, तेलुगू और तमिल में रिलीज होने वाली है।