Connect with us

BOLLYWOOD

क्या आप जानते हैं इस स्टालिश कपल को जो लुक के मामले में देते है हीरो-हीरोइन को मात, देखिए तस्वीरें…

Published

on

WhatsApp

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हुई थी जिसमें एक लड़का का रंग काफी सांवला था वही साथ में दिख रही लड़की गोरी खूबसूरत दिख रही थी। इन दोनों का ब्लैक एंड वाइट जोड़ी लोगों के लिए मजाक का विषय बन गया तो बहुत सारे से लोग इनकी तारीफ कर रहे थे।

बता दें कि यह तस्वीर साउथ इंडस्ट्री के स्टार फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार की थी। एटली ने साउथ के कई दिग्गज स्टार के साथ फ़िल्म किया है। इन्होंने कई एक्शन मूवी और लव स्टोरीज फिल्म बनाईं, तो वहीं खुद की लव स्टोरी काफी रोमांटिक है।

तस्वीर में दिख रहे साबले लड़के के बारे में लोगों को बाद में मालूम चला कि वह साउथ जगत के चर्चित और सफल फिल्म निर्देशक हैं। एटली कुमार ने साउथ के स्टार निदेशक एस शंकर को 5 सालों तक असिस्ट किया और साल 2012 में मूवी थ्री इडियट्स का साउथ रीमेक काफी सुर्खियों में रहा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एटली ने अपना प्रोडक्शन शुरू किया तदा फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर मूवी Sangili Bungili Kadhava Thorae बनाई जो खूब हिट रही‌।

एटली ने 8 सालों के लंबे रिश्ते के बाद उन्होंने प्रिया कृष्णा के साथ शादी की। एटली और प्रिय साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे। कृष्णा प्रिया एक अभिनेत्री हैं ज साउथ की कई बड़ी फिल्मों में दिख चुकी हैं। अब एटली कुमार पहली दफा बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को डायरेक्ट कर रहे हैं और उनकी मूवी जवान 2 जून, 2023 को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।