Connect with us

BIHAR

बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण को मिली मंजूरी, जाने कब से शुरू होगा निर्माण कार्य।

Published

on

WhatsApp

बिहटा में सिविल एनक्लेव के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। लगभग एक वर्ष से केंद्रीय वित्त मंत्रालय की समिति के पास इसके संबंध में विचार किया जा रहा था और अंततः इसके प्रस्ताव को वित्तीय मंजूरी मिल गयी है। शीघ्र ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी। इसके लिए टेंडर राशि लगभग 900 करोड़ रुपये तक रहने का अनुमान है। हालांकि तीन वर्ष पूर्व ही इसके निर्माण का डीपीआर तैयार कर लिया गया था और उस दौरान इसका अनुमानित लागत लगभग 800 करोड़ रूपए था। परंतु निर्माण कार्य में देरी होने की वजह से इसकी लागत 900 करोड़ रुपये के आसपास हो जाने की संभावना है।

बिहटा में सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए राज्य सरकार के द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी को 108 एकड़ जमीन दी गई है। इसके बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने इस जमीन को चारदीवारी निर्माण के लिए बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को दिया है जिसने लगभग सात करोड़ रुपये में चारदीवारी का निर्माण पूरा कर लिया गया है। ऑथोरिटी को जमीन मिलने के बाद ही इस परियोजना को वित्तीय मंजूरी देने का रास्ता साफ हुआ क्योंकि जब तक निर्माण स्थल की जमीन अधिकार में नहीं हो, तब तक निर्माण कार्य से जुड़े किसी भी प्रस्ताव को पूरा करना संभव नहीं है।

हलांकि बाद में पार्किंग निर्माण के लिए मांगी गयी आठ एकड़ जमीन अब भी एयरपोर्ट ऑथोरिटी को नहीं मिली है। इसके मिल जाने के बाद ही डीपीआर के अनुरूप बिहटा में सिविल एनक्लेव का निर्माण संभव हो सकेगा। बिहटा में दो मंजिला सिविल एनक्लेव के निर्माण का प्रस्ताव है। आरंभ में यह एक मंजिला होगा और इसकी क्षमता 25 लाख यात्री सालाना की होगी। जरूरत पड़ने पर बाद में इसे दो मंजिला बनाकर इसकी क्षमता को दोगुना किया जा सकता है।

बिहटा एयरपोर्ट का वर्तमान रनवे 2500 मीटर लंबा है। इस पर जंबो जेट और बड़े कार्गों विमान नहीं उतर सकते हैं। इसके लिए 3500 मीटर रनवे जरुरी है। रनवे को एक हजार मीटर बढ़ाने के लिए 191.5 एकड़ जमीन की और जरुरत पड़ेगी। हलांकि यह अधिग्रहण बेहद मुश्किल होगा क्योंकि पूरब की ओर जिस तरफ रनवे को बढ़ाना है उस तरफ सुफुरदुनीपुर गांव है। इस गांव की बड़ी आबादी को हटाकर रनवे को बढ़ाना आसान नहीं है।