BIHAR
बिहार में हो रही एप्पल बेर की खेती, किसानों को हो रही बंपर कमाई…
बिहार के सीतामढ़ी जिले के रामपुर परोरी निवासी मनोज कुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं, वजह परंपरिक फसल को त्याग कर एप्पल बेर जैसे नकदी फसल की खेती करना। मनोज डुमरा प्रखंड अंतर्गत सतमचा गांव में लीज के 15 कट्ठा जमीन पर पिछले चार सालों से एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं। इससे उन्हें प्रतिवर्ष 3 से 4 लाख रुपए की कमाई हो रही है। वे बताते हैं कि पिता जयनारायण महतो की प्रेरणा से उन्होंने खेती करना शुरू किया।
उन्होंने चार साल पहले एक दोस्त के सुझाव पर बंगाल से 210 रुपये प्रति पौधे की दर से 400 पौधे खरीदे। 15 कट्ठा भूमि में इस खेती की शुरुआत की थी। मुख्यत: बंगाल में ग्रीन एप्पल बेर की खेती होती है। बेर का आकार सेव के साइज इतना होने से इसका नाम एप्पल बेर है। मनोज के मुताबिक कि पहले क्षति हुआ, लेकिन अब सालाना 3 से चार लाख तक की कमाई हो रही है।
मनोज बताते हैं कि अच्छी देखभाल से एक बेर का वजन 200 ग्राम हो जाता है। अगर सरकार का सहारा मिले तो यह और ज्यादा खेत में इसकी खेती करेंगे। इसकी खासियत यह है कि एप्पल बेर में काफी ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। बेर पर फल आने से कुछ वक्त पूर्व ही चारों ओर जाल लगा दिया जाता है जिस कारण पक्षियों से बचाया जा सके।
उन्होंने जानकारी दी कि ग्रीन ऐप्पल बेर पौष्टिक तत्वों से भरपूर होने के साथ कई बीमारियों में फायदेमंद है। इसमें विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट, ए और बी कॉम्प्लेक्स, आयरन, प्रोटीन, वसा, कॉपर, सोडियम, फास्फोरस, कैल्शियम और जिंक आदि तत्त्व अधिक मात्रा में हैं।