Connect with us

BIHAR

किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं एंकर अंजना ओम कश्यप, जीती है लग्जरी जीवन, जानिए कितनी है इनकी संपत्ति

Published

on

WhatsApp

ऐसे देखिए तो अक्सर लोग यह अंदाजा लगा लेते है कि पत्रकारों की सैलरी कम होती है उनके पास पैसों की तंगी रहती है लेकिन यदि पत्रकार में काम का जुनून और जज्बा है और कुछ कर दिखाने का हौसला रखता हो तो उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं हो सकती।

आपको बता दें कि अंजना एक भारतीय पत्रकार और प्रसिद्ध एंकर है। हालांकि अंजना ओम कश्यप एक होनहार महिला है। इंडिया में इनकी लोकप्रियता के बहुत चर्चे हैं। आपको बता दें कि अंजना ओम कश्यप को AOK के नाम से भी जाना जाता है। इनका नाम भारत के सबसे प्रसिद्ध पत्रकारों में शामिल है।

इनके कई फैंस भी हैं। आपको बता दूं कि अंजना ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता में ग्रेजुएट करने के बाद दुरदर्शन ज्वॉइन की। हालांकि दुरदर्शन में काम करने के बाद आगे उन्होंने ‘जी न्यूज़’ एवं ‘न्यूज़ 24’ में भी काम किया।

फिलहाल अंजना ‘आज तक’ की कार्यकारी संपादक हैं और अपने शो ‘हल्ला बोल’ और ‘आज तक’ पर विशेष रिपोर्ट के लिए जानी जाती हैं। अंजना ओम कश्यप की गिनती, भारत के प्रसिद्ध पत्रकारों में होती है। कई भारतीय पत्रकार और एंकर ऐसे हैं जो अपने एंकरिंग के स्टाइल से लोगों को काफी प्रभावित करते हैं उन्हीं में से एक है।

अंजना ओम कश्यप। आज तक पर दैनिक डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ और देश भर में दर्शकों पर आधारित चुनावी शो ‘राजतिलक’ और ‘दिल्ली के दिल में क्या है’ की मेजबानी भी अंजना के द्वारा ही की गई है।उनके नाम और काम से आप वाकिफ होंगे। आज उनका नाम भारतीय पत्रकारों की टॉप लिस्ट में है। हालांकि महिला पत्रकार होने की वजह से उनकी लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षो में काफी बढ़ गई हैं। और यही कारण है की उनकी संपत्ति में इजाफा देखा गया है। अंजना की कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये ह।

साथ ही साथ, उनका न्यूज चैनल भारत के अन्य न्यूज चैनलों के मुकाबले टीआरपी में सबसे अधिक है‌। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजना की सालाना इनकम करीब 3 करोड़ रूपए है।वह एक लग्जरी जीवन जीती हैं। वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। साथ ही वह देश में सबसे ज्यादा इनकम टेक्स लेने वालों पत्रकारों की लिस्ट में भी शामिल हैं। दरसल उनके पास बहुत सारी रियल एस्टेट संपत्तियां हैं जो भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं। साथ ही उनके कार कलेक्शन में कई महंगी-महंगी कारें भी हैं। जिनका मूल्य करोड़ो में हैं।