BIHAR
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा पटना में गंगा नदी में उतरेंगे विमान, राज्य के टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा।
नितिन गडकरी द्वारा बक्सर में 3390 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 91.75 किमी लंबाई वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त अगले वर्ष अप्रैल महीने में बक्सर से संबंधित दो हजार आठ सौ करोड़ रुपये की अन्य दो परियोजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई है। बक्सर में गंगा नदी पर पुराने दो लेन के पुल के समानांतर नये दो लेन पुल और 140 पुलिया का भी निर्माण कार्य जारी है। इससे आरा में बाइपास के निर्माण से आरा शहर में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जान एफ केनेडी के वाक्य की चर्चा करते हुए बिहार की तुलना की। केनेडी ने कहा था कि अमेरिका की सड़कों के कारण अमेरिका संपन्न राष्ट्र है। इसी तरह बिहार सड़कों की वजह से संपन्न प्रदेश बनेगा।
गडकरी ने कहा कि वाराणसी-कोलकाता कोरीडोर का निर्माण किया जा रहा है। यह कोरिडोर वाराणसी से चंदौली होते हुए कोलकाता तक निर्मित होगी जिसके लिए 40 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे। भोजपुर और रोहतास में इस सड़क की लंबाई 118 किमी की होगी। कुल 620 किमी की इस सड़क से 12 घंटे के बजाय पांच घंटे में लोग वाराणसी से कोलकाता पहुंच सकते हैं। बिहार में 10 हजार करोड़ की लागत से 163 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण होगा। अगले वर्ष के सितंबर महीने तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चार हजार करोड़ रुपये की लागत से पटना से आरा होते हुए सासाराम तक 118 किमी नयी ग्रीनफील्ड सड़क की घोषणा की। यह सड़क पटना के गोनवां, पड़री, रामतरी, भोजपुर के कायमनगर, बामपाली, असनी, बक्सर के गड़हनी, उदवंतनगर, रोहतास के तरारी, गंगौली, अखौड़ी गोला और सुअरा होते हुए सासाराम तक जायेगी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनकी ओर से पटना में गंगा नदी में विमान उतारने को लेकर सोच हैं। इसके लिए एक हजार विमान की खरीदारी की जाएगी। तेजस्वी एमपीबीएस शुरू करा दें और इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग तैयार हो चुका है। पानी से होकर जाने में खर्च बहुत कम आता है।
पुल के शिलान्यास के दौरान गडकरी जी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये दिये गए हैं। इस पैसे को बिहार सरकार विकास के कार्य में उपयोग करे। उन्होंने कहा कि पंडुका ब्रिज तक फोरलेन के निर्माण का कार्य किया जाएगा। तेजस्वी की ओर से पुल को एनएच से जोड़ने का कार्य कराया जायेगा। बिहार में तीन लाख करोड़ रुपये से सड़क का काम होगा जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। 30 हजार करोड़ रुपये से बिहार में 15 पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के खत्म होने से पूर्व अमेरिका की तरह ही यहां भी सड़क का नेटवर्क तैयार हो जायेगा।