ENTERTAINMENT
कद छोटा होने के चलते उड़ा मजाक, कला के बदौलत बनाई पहचान, देखिए केके की वाइफ की तस्वीरें
																								
												
												
											हिंदी इंडस्ट्री के दमदार कलाकारों में शुमार केके गोस्वामी जो फिलहाल के वक्त में लोगों के बीच खूब पॉपुलर है। केके गोस्वामी अधिकतर हिंदी फिल्मों में नजर आते हैं। केके गोस्वामी का किरदार दर्शकों को खूब भाता है, जिस वजह से वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

इस कलाकार की भूमिका फिल्मों में एकदम साफ होती है। केके अधिकतर टेलीविजन शो में नजर आते हैं। जैसा कि सबको मालूम है कि केके का मुख्य टेलीविजन शो सीआईडी है जिसमें उन्होंने खबरी का रोल निभाया था।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले केके का जन्म 3 सितंबर 1973 को मुजफ्फरपुर जिले में हुआ है। केके गोस्वामी पुराने दौर के लोकप्रिय टीवी शो शक्तिमान में खालीबली की किरदार निभाते थे थे। केके कि इन सब टेलीविजन के बाद उनकी टीवी पर डिमांड बढ़ने लगी थी।

इसके बाद उनका एक काफी शानदार शो आया जिसमें वह अच्छी किरदार में नजर आए। उस शो का नाम संकटमोचन बाहुबली हनुमान था जिससे उनकी पॉपुलरिटी में चार चांद लग गया।
																	
																															