ENTERTAINMENT
शहर की लाइमलाइट से दूर गांव में चूल्हे पर खाना पका रहीं रूबीना दिलैक, वायरल हुआ वीडियो
																								
												
												
											टीवी इंडस्ट्री की चर्चित बहू और बिग बॉस 14 की चैंपियन रूबीना दिलैक अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने स्टाइलिश लुक को लेकर तो कभी अपने सादगी के चलते। काम से फुर्सत मिलने के बाद रुबीना अपने गांव पहुंच जाती हैं और वही कि रंग रूप में खुद को ढाल लेती है। यहां वह खुलकर ग्रामीण जिंदगी का आनंद लेती है। हाल ही में इस एक्ट्रेस की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी गृह नगर शिमला में हुई है।

इसके लिए वह गांव आई हुई थीं। अब शादी समारोह के बाद वह ग्रामीण जिंदगी का आनंद ले रही हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें उनकी सादगी को देख लोग तारीफ कर रहे हैं।

रुबीना दिलैक के शेयर किए गए वीडियो में वह पहाड़ी कपड़ों में चूल्हे के नजदीक बैठी हुई नजर आ सकती है। एक्ट्रेस चूल्हे पर कुछ बना रही है और आज को तेज करने के लिए फूंक मार रही हैं। इसके साथ वह कुछ खा भी रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि संडे विलेज लाइफ।

बता दें कि एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं। रुबीना दिलैक को आखिरी दफा ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आई थीं। वह ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रह चुकी हैं। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 12 में स्टंट करके सब को आश्चर्यचकित कर दिया था।
																	
																															