Connect with us

BIHAR

पटना और आसपास के पांच रूट पर 75 नई सीएनजी बस का होगा परिचालन, जानें कितना होगा किराया।

Published

on

WhatsApp

खबर के अनुसार बीएसआरटीसी की सिटी बस सेवा में 60 नई सीएनजी बस को शामिल किया जा रहा है। ये बसें शहर में पहुंच चुकी है। इस बसों को परिवहन मुख्यालय में लगा दिया गया है। अगले दो से तीन दिनों में 15 और सिटी बसें भी आ जाएंगी। इसके पश्चात डीटीओ में इन बसों का रजिस्ट्रेशन करवाने की शुरुआत की जाएगी और अगले महीने इनका परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन बसों का परिचालन शहर और उसके आसपास के पांच रूटों पर किया जायेगा।

पटना शहर और उसके आसपास के तीन रूटों पर 75 बसों में से 42 बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। इन तीन रुटों में गांधी मैदान पटना एम्स रूट, पटना हाजीपुर रूट और पटना बिहार शरीफ रूट शामिल हैं। वर्तमान समय में इनमें से प्रत्येक रूट में 14 डीजल बसों का परिचालन किया जा रहा है जिनको इस नई सीएनजी बसों में परिवर्तित कर दिया जाएगा। इससे बीएसआरटीसी की नगर सेवा पूरी तरह डीजल फ्री हो जायेगी। खबर के अनुसार गांधी मैदान-पटना जंक्शन-बेली रोड रूट पर ट्रैफिक अधिक होने की वजह से शेष 33 में से 20 बड़ों का परिचालन इस रूट पर होगा। और 13 बसें गांधी मैदान पटना सिटी रूट में दी जायेगी।

75 नयी सीएनजी बसों में 25 बसें एसी हैं। इनमें से अधिकतर बसों का परिचालन पटना एम्स और पटना साहिब रूट पर किया जाएगा। इन रूट पर यात्रियों को संख्या काफी अधिक है। वहीं आईआईटी बिहटा के लिए भी तीन-चार बसों के परिचालन का विचार किया जा रहा है। एसी सीएनजी बसों का किराया इलेक्ट्रिक बसों के बराबर होगा। हलांकि इसका औपचारिक निर्धारण अभी नहीं हुआ है। एसी सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होने से शहर में दौड़ रही एसी सिटी बसों की संख्या 48 हो जायेगी। 23 इलेक्ट्रिक बसें शहर की सड़कों पर पहले से ही दौड़ रही है। सीएनजी बसों की नयी खेप शामिल होने पर इनकी कुल संख्या 145 हो जायेगी।

गांधी मैदान से पटना एम्स की रूट पर 14 बस, गांधी मैदान से पटना जंक्शन होते हुए बेली रोड की रूट पर 20 बस, गांधी मैदान से पटना सिटी रूट पर 13 बस, पटना से हाजीपुर रूट पर 14 बस और पटना से बिहार शरीफ रूट पर 14 बसों का परिचालन किया जाएगा।