Connect with us

BIHAR

42 वर्षीय मां और 24 वर्षीय बेटे ने एक साथ PSC परीक्षा में प्राप्त की सफलता, जानें इनकी सफलता की कहानी

Published

on

WhatsApp

वर्तमान समय में लोगों में लोक सेवा आयोग को लेकर एक अलग जुनून है और कई लोग इसमें सफलता भी प्राप्त कर चुके हैं। ऐसी ही कहानी केरल के मलप्पुरम के रहने वाले 42 वर्षीय मां बिंदू और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक की है। इन्होंने एक साथ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की जिसके बाद ये लोग काफी चर्चा में हैं। अपने बेटे के दसवीं कक्षा के दौरान उनकी मां बिंदु उन्हें किताब पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती थी। इसी ने उन्हें केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। बाद में मां और बेटे दोनों ने एक साथ कोचिंग जॉइन किया।

बातचीत में विवेक ने बताया कि वे दोनों एक साथ ही कोचिंग में पढ़ाई करने गए। साथ ही उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां की दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके पिता ने सभी सुविधाओं की व्यवस्था की। हमें अपने शिक्षकों से बहुत प्रेरणा मिली। अपने इस सफलता पर दोनों बेहद खुश हैं।

विगत 10 वर्षों से बिंदु आंगनबाड़ी शिक्षिका हैं। वहीं बिंदु ने भी बातचीत के दौरान कहा कि वे हमेशा पढ़ाई नहीं कर पाती थीं। वह समय मिलने पर और आंगनबाड़ी की अपनी ड्यूटी पूरी करने के पश्चात ही पढ़ाई कर पाती थीं। वहीं बिंदू ने बताया कि उन्होंने लास्ट ग्रेड सर्वेंट परीक्षा पास की और 92वीं रैंक हासिल की। वहीं उनके बेटे विवेक ने अवर श्रेणी लिपिक की परीक्षा में सफलता पाते हुए 38वीं रैंक हासिल की।

बिंदू ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने एलडीएस के लिए दो और एलडीसी के लिए एक बार प्रयास की। इस बात उनका चौथा प्रयास था। इस प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की। आईसीडीएस पर्यवेक्षक परीक्षा उनका लक्ष्य था और एलडीएस परीक्षा में सफलता हासिल करना एक बोनस है।