MOTIVATIONAL
10 रुपये लेकर 90 रुपये का बर्गर खरीदने पहुंची बच्ची, कर्मचारी ने अपनी तरफ से पैसे जोड़कर किया भेंट
हर व्यक्ति को यही सोचता है कि यह दुनिया पैसों से, धन-दौलत और रुतबे से चलती है लेकिन अगर इंसान के भीतर इंसानियत ही समाप्त हो जाएगी तो ये दुनिया नष्ट होने के कगार पर आ जाएगी। इस दुनिया का सबसे बड़ा सत्य यही है कि यह केवल प्रेम एवं सद्भावना से चलती है। हाल ही में इंसानियत का कायम रखने का सबूत उत्तर प्रदेश के नोएडा से मिला है। यहां एक बर्गर की बहुत अच्छी और बड़ी सी दुकान पर जब एक गरीब बच्ची आपने हाथों में 10 रुपये लेकर बर्गर खरीदने आई तो काउंटर पर खड़े वर्कर ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे हर कोई इमोशनल हो गया एवं उसकी प्रशंसा करने लगे।
कुछ दिनों पहले से ही एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लिंक्डइन, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर उसकी चर्चे हैं क्योंकि उसमे एक बर्गर कर्मचारी का जिक्र है उसने इंसानियत का जीता जागता सबूत पेश किया है। नोएडा के बॉटैनिकल गार्डेन स्थित बर्गर किंग कंपनी के एक आउटलेट पर पिछले दिनों इमोशनल कर देने वाला नजारा दिखा।
यहां एक छोटी सी बच्ची बर्गर खरीदने के हेतु पहुंची। इसके कपड़े और नंगे पैर देखकर कोई भी जान सकता है की बच्ची गरीब है, उसके अतिरिक्त वो 10 रुपये लेकर सम्मान के सहित बर्गर किंग के आउटलेट में एक बर्गर खरीदने आई उसकी रेट 90 रुपये थी। जब काउंटर के उस पार बैठे वर्कर ने ये देखा तो उसने अपनी जेब से 80 रुपये मिला दिए तथा बच्ची को बर्गर खरीद दिया। उसने बच्ची को ये जानकारी ही होने दिया कि बर्गर की रेट कितनी है।
यह फोटो तेजी से वायरल होने लगी तो बर्गर किंग ने उस वर्कर को पारितोषिक किया और सोशल मीडिया पर उसकी फोटो को भी शेयर किया। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा- नोएडा के बॉटैनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन के आउटलेट में कार्य करने वाले धीरज कुमार द्वारा सहृदयता का खूबसूरती से परिचय दिया गया है।