Connect with us

BIHAR

रेल यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर , बरौनी, हाजीपुर होते हुए हावड़ा-गोरखपुर के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Published

on

WhatsApp

बिहार में रेलवे पैसेंजर्स के हेतु बेहतरीन खबर है। इंडियन रेलवे द्वारा पैसेंजर की सहूलियत को लेकर बरौनी, झाझा, किउल, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर से होते हुए हावड़ा व गोरखपुर के मध्य हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन कराने का फैसला लिया है। सूचना के अनुसार, ट्रेन क्रमांक 03021 हावड़ा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 7 जुलाई को 23.00 बजे परिचालित होकर कर अगले दिन 17.30 बजे गोरखपुर जाएगी।

वहीं रिटर्निंग में ट्रेन क्रमांक 03022 गोरखपुर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 8 जुलाई को 19.30 बजे रवाना हो कर अगले दिन 12.35 बजे हावड़ा तक आएगी। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की आने व जाने की दिशा में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी व देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी।

प्रतीकात्मक चित्र

इसे संबंधित में सूचना मुख्य जनसंपर्क ऑफिसर वीरेंद्र कुमार देवा गई दी है। उसमे A/C थर्ड क्लास के 05, स्लीपर क्लास के 12 व जनरल क्लास के 02 कोच लगेंगे।