Connect with us

BIHAR

मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, 1 सितंबर से जंक्शन पर गाड़ियों के पार्किंग शुल्क में भारी छूट।

Published

on

WhatsApp

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता 1 सितंबर से जंक्शन पर गाड़ी व साइकिल का पार्किंग का फीस कर दिया जाएगा। इस संदर्भ में रेलवे के कमर्शियल डिपार्टमेंट द्वारा लेटर जारी कर दिया गया है। जंक्शन के नॉर्थ छोड़ स्थित पार्किंग स्टैंड में 2 घंटे तक के हेतु साइकिल को पार्क करने पर 5 रुपये, बाइक व स्कूटी पर 10 रुपये, ऑटो रिक्शा पार्क करने पर 15 रुपये, कार व चार पहिए वाली गाड़ी पार्क करने पर 25 रुपये देने पड़ेंगे।

हालाकि 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक के हेतु साइकिल पर पांच, बाइक व स्कूटर पर 15, ऑटो रिक्शा पर 20 जबकि कार इत्यादि गाड़ियों पर 30 रुपये फीस लगेंगे । साइकिल के हेतु मंथली फीस 150 रुपये, बाइक व स्कूटी के हेतु 450 रुपये, ऑटो रिक्शा के हेतु 600 एवं चार पहिए वाली गाड़ी के हेतु 900 रुपये देने पड़ेंगे।

वहीं रेलवे के कर्मियों से साइकिल के हेतु 75 व बाइक के हेतु 225 रुपये पर मंथ लगेगा। उस दर में GST भी सम्मिलित है। फिलहाल में 2 घंटे तक साइकिल लगाए जाने पर 11.80 रुपये, बाइक व स्कूटी पर 17.70 रुपया देना पड़ता हैं।