Connect with us

BIHAR

भागलपुर-दानापुर ट्रेन का परिचालन आज से शुरू, जानिए समय सारणी और किन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

Published

on

WhatsApp

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा श्रावणी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे की ओर से मंगलवार से भागलपुर से दानापुर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

12 अगस्त तक हर दिन ट्रेन नंबर 03258/03257 दानापुर-भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। सोमवार के दिन पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार की ओर से अधिसूचना जारी की गई। इसके अनुसार ट्रेन संख्या 03258 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल सुबह 7:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और दोपहर में 1:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

प्रतीकात्मक चित्र

वापसी में ट्रेन संख्या 03257 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि 9 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के परिचालन से भागलपुर के साथ मुंगेर, लखीसराय के साथ अन्य जगह के लोगों को सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन का ठहराव पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी, मनका, लखीसराय, किऊल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर होगा। इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के दो और साधारण श्रेणी के 16 कोच होंगे।

श्रावणी मेला के लिए 2, 7 और 14 अगस्त को ही साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी का परिचालन होगा। रविवार के दिन इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। पूर्व से निर्धारित समय पर ही इस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।
इस ट्रेन में 23 कोच होगी जिसमें से 20 जनरल बोगियां होगी। श्रावणी मेला के बाद श्रावणी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।

12 अगस्त से ट्रेन संख्या 03480 किऊल-जमालपुर डेमू
का परिचालन जमालपुर की जगह पर सुल्तानगंज तक होगा। 14 अगस्त तक ही ट्रेन संख्या 03634/03633 सुल्तानगंज-देवघर का परिचालन जमालपुर तक होगा।
वहीं 11 अगस्त तक मंगलवार को छोड़कर ट्रेन संख्या 05551/05552 गोरखपुर-देवघर का परिचालन बरौनी-किऊल-सुल्तानगंज-भागलपुर होकर होगा। 12 अगस्त तक ट्रेन संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर का परिचालन मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर होकर चलेगी।
13 अगस्त तक ही ट्रेन संख्या 05027 देवघर-गोरखपुर ट्रेन का परिचालन होगा।