BIHAR
बिहार से इन राज्यों के लिए रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी ख़बर, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करते रहता है। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के फेरों में भी वृद्धि किया जाता है। ट्रेन के समय, किराए, फेरे से संबंधित जानकारी को रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ट्विटर पर भी अपडेट किया जाता है।
इसी बीच रेलवे की ओर से राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच परिचालित चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त दरभंगा से सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर होते हुए अजमेर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के फेरे में भी वृद्धि कर दी गई है। वहीं यात्रियों को सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 02133/02134 बीडीटीएस-जबलपुर एसएफ विशेष ट्रेन की यात्राओं का विस्तार किया गया है।
गाड़ी संख्या 09037 बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 09038 बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 09039 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 28 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 09040 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 29 दिसंबर तक विस्तार किया गया है।
वहीं गाड़ी संख्या 02133 बीडीटीएस-जबलपुर एसएफ विशेष ट्रेन की संचालन अवधि में 01 अप्रैल तक और गाड़ी संख्या 02134 बीडीटीएस-जबलपुर एसएफ विशेष ट्रेन की संचालन अवधि में 31 मार्च तक विस्तार किया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 09067 बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 26 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 09068 उदयपुर – बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में दिनांक 27 दिसंबर तक विस्तार किया गया है।
इसी क्रम में गाड़ी संख्या 09007 बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 29 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 09008 भिवानी-बोरीवली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक, ट्रेन नंबर 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 30 नवंबर तक और ट्रेन नंबर 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 01 दिसंबर तक विस्तार किया गया है।