Connect with us

BIHAR

बिहार में स्कूल और कोचिंग खोलने को लेकर आज आएगा बड़ा फैसला, सरकार ने बुलाई है हाई लेवल मीटिंग

Published

on

WhatsApp

बिहार ख़बर डियक: Covid 19 के प्रकोप में बंद हुए विद्यालय और कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर बिहार सरकार आज फैसला लेगी. 14 मार्च से बिहार के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. सरकारी और निजी स्कूलों और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने पर आज अहम फैसला लिया जाएगा.

बिहार खबर के मुताबिक शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज एक बैठक बुलाई है. प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में ही सभी विद्यालयों के खोलने पर फैसला लिया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक यदि विद्यालयों के खोलने पर कोई निर्णय होगा तो उसमें यह जरूर ध्यान रखा जाएगा कि बच्चों को हर स्तर पर सुरक्षा कैसे प्रदान की जाए. विद्यालयों के खोलने से पहले शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के संचालन के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन भी जारी किया जाएगा. सभी को गाइडलाइन का 100% उसका पालन करना होगा.