Connect with us

BIHAR

बिहार के युवाओं को मिलेगा रोजगार, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज देगी रोजगारपरक निशुल्क प्रशिक्षण

Published

on

WhatsApp

जिले में नौजवान के हेतु रोजगार के नए मौके खुलेंगे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यूथ को एंप्लॉयबल निशुल्क ट्रेनिंग देगी। रेजोल्यूशन प्लान के तहत जिला स्किल डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत गया अवर रीजनल एंप्लॉयमेंएनट ऑफिस में नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के ग्रेजुएशन पास युवाओं के हेतु ट्रेनिंग का नियोजन होगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 120 घंटे का फ्री रोजगार परक ट्रेनिंग ऑफिसर आयोजन करवाया जा रहा है।

जिला स्किल डेवलपमेंट कमिटी सह सहायक निदेशक नियोजन सेक्रेटरी निशांत कुमार सिन्हा द्वारा इस संबंध में कहा गया कि संकल्प योजना तहत जिला कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिला ऑफिसर के आदेश पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के जरिए से नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के नौजवान को जॉब ट्रेनिंग निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

निशांत कुमार द्वारा बताया गया कि सीटें कमिटी है ऐसे में उसके हेतु जूनियर रीजनल एंप्लॉयोमेंट ऑफिस में हेल्प डेस्क को आरंभ कर दिया गया है। जहां से इच्छुक कैंडिडेट इन्फोर्मेशन हासिल कर 10 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं एवं ट्रेनिंग का मुख्य मकसद युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब उपलब्ध कराना है। ट्रेनिंग के बाद सभी युवाओं को सर्टिफिकेट प्रदान करवाया जाएगा तथा रोजगार के मौके प्रदान किए जाएंगे।