Connect with us

BIHAR

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से यूपी के बीच 3000 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन सड़क, जानिए रूट।

Published

on

WhatsApp

बिहार सरकार की ओर से सड़क मार्ग को बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। इसी बीच बेतिया से उत्तर प्रदेश जाने के लिए बेहतर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जिससे बेतिया से उत्तर प्रदेश जाना आसान हो जाएगा। पश्चिम चंपारण जिले में पटजिरवा-पखनाहा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-727 पर बेतिया से पिपराघाट और उत्तर प्रदेश में एनएच 730 के साथ सेवराही को जोड़ने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ 727 एए का निर्माण होगा। उक्त सड़क की कुल लंबाई 29.22 किमी है जिसपर 3 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस पथ में 11.2 किमी लंबी पुल का भी निर्माण किया जाएगा।

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-727 एए के विस्तृत परियोजना परामर्शी के अनुशंसित मार्गरेखन पर लोक मंजूरी हेतु जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वरीय परियोजना अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा प्रस्तावित फोरलेन सड़क एनएच 727 एए के मार्गरेखन की विस्तृत जानकारी दी गई।

जिला प्रशासन एवं माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विचार-विमर्श के उपरांत एनएच 727 एए के अनुशंसित मार्गरेखन पर मंजूरी दे दी गई है। इस दौरान डीएम ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण से पटजिरवा, पखनाहा आदि क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। बिहार और उत्तरप्रदेश के बीच सड़क संपर्क लिए यह एक महत्वपूर्ण फोर लेन सड़क होगी। इससे संबंधित क्षेत्रों में काफी तीव्र गति से विकास होगा। इसके साथ ही उन्होंने परियोजना अभियंता से सड़क निर्माण के लिए आगे की कार्रवाई शुरू करने की बात कही।

इसके अतिरिक्त इस बैठक में विधायकों द्वारा धनहा-रतवल सड़क पुल की मरम्मती कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी की ओर से कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को उक्त सड़क पुल का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ विभाग से विचार कर अविलंब क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। इस बैठक में विधायक, नौतन नारायण प्रसाद, विधायक, चनपटिया, उमाकांत सिंह, विधान पार्षद भीष्म सहनी सहित डीडीसी अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता राजमोहन सिंह, परियोजना अभियंता नवनीत कुमार एवं साकेत राज आदि मौजूद थे।