Connect with us

MOTIVATIONAL

बिहार के ट्रिपल आईटी के 7 छात्रों को Amazon में मिली नौकरी, 45 लाख रुपये सालाना का पैकेज

Published

on

WhatsApp

बिहार के भागलपुर ट्रिपल IT के 7 स्टुडेंट्स का अमेजन में सिलेक्शन किया गया है। उन्हे 45 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर जॉब प्राप्त हुई है। उनमें हर्ष कृष्णा, अभिषेक माेर्या, पुनीत सिंह, अश्विनी सिंह, रत्नेश गुप्ता, प्रवीन सारस्वत एवं धीरज कुमार सिंह सम्मिलित हैं।

ये सभी इंस्टीट्यूशन के तीसरे बैच (2019-23) से हैं। इन स्टूडेंट्स को जनवरी 2023 से अमेजन पर इंटर्नशिप की पेशकश की गई है। इंटर्नशिप के समय सभी सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को प्रति महीना 80 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। जून में इंटर्नशिप पूर्ण करने के उपरांत उन्हें पूर्णकालिक कर्मचारी के स्वरूप में सम्मिलित करवाया जाएगा।

कंपनी ने टेक्निक टेस्ट व इंटरव्यू के उपरांत इन 7 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन किया गया है। टेक्निकल एग्जाम में 60 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, उनमें से 15 स्टूडेंट्स द्वारा एग्जाम पास किया गया । इंटरव्यू के उपरांत 7 को सेलेक्ट किया गया।

ट्रिपल IT के डायरेक्टर प्रो. अरविंद चौबे ने सभी 7 स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी। उनके द्वारा बताया गया कि संस्थान इंस्टीट्यूशन सारे स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट के हेतु परिश्राम कर रहा है।

स्टूडेंट्स को टेक्निकल टेस्ट व इंटरव्यू की प्रिपरेशन के हेतु ट्रेनिंग दिया गया है। 2 बैच का पहले ही 100% प्लेसमेंट हाे चुका है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की विशेषताएं इंचार्ज डॉ. गौरव कुमार द्वारा बताया गया की इस बैच को भी दिसंबर 2022 तक प्लेसमेंट प्राप्त हो जाएगा। प्लेसमेंट ड्राइव चलाए जा रहे हैं एवं बेहतर पैकेज की आशा है। उद्देश है कि सभी स्टूडेंट्स को अधिक पैकेज पर जॉब मिले।

इंस्टीट्यूट के PRO डॉ. धीरज कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि सिलेक्टेड 7 स्टुडेंट्स में से तीन CSE एवं 4 ECE ब्रांच के हैं। स्टूडेंट्स हर्ष कृष्ण बाढ़, अभिषेक माेर्या वाराणसी, पुनीत सिंह वाराणसी, अश्विनी सिंह चंदाैली, रत्नेश गुप्ता नाेएडा, प्रवीण सारस्वत हैदराबाद और धीरज कुमार सिंह कैमूर के निवासी हैं।