Connect with us

BIHAR

बिहार के जमुई की अनन्या को अमेरिकी कंपनी ने दिया 28 लाख के पैकेज का आफर, मिली बड़ी कामयाबी

Published

on

WhatsApp

जमुई जिले के सबसे पिछड़ा प्रखंड अलीगंज के दरखा गांव रहने वाले रामाशीष कुमार की बेटी अनन्या वर्मा को अमेरिका की कंपनी विजा द्वारा एनुअल 28 लाख का पैकेज का आफर आया है। अनन्या के पिता रामाशीष कुमार मूल रूप जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव निवासी हैं। वो दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में स्टेनोग्राफर हैं। अनन्या ने DAV पब्लिक स्कूल दिल्ली से आपनी इंटर पास कर इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में B. tech किया है।

इस कामयाबी पर पिता रामाशीष कुमार, माता निवेदिता वर्मा बेहद ही खुश हैं। उनकी इस कामयाबी पर समाजसेवी सह अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मुन्ना, जदयू किसान तथा सहकारिता प्रकोष्ठ के राज्य के सचिव धर्मेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र पासवान उर्फ गुरुजी, महिला नेता, पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी, जदयू महिला प्रकोष्ठ के जमुई जिलाध्यक्ष क्रांति कुमारी कुशवाहा साथ ही अन्य ने बेहद ही उत्साहपूर्ण बधाई दी है।

संवाद सहयोगी, जमुई: राजकीय अभियंत्रण कॉलेज जमुई के सहन में फर्स्ट बैच के स्टूडेंट्स के विदाई कार्यकर्म का नियोजन करवाया गया। प्राचार्य डा विमल कुमार द्वारा बताया गया कि फर्स्ट बैच सेशन 2018 से 2022 तक के स्टूडेंट्स को कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन तथा न्यू स्टूडेंट्स के द्वारा विदाई दिया गया।उन्होंने बताया कि प्रथम सेशन के स्टूडेंट्स को शिक्षा ग्रहण करने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जब उस कालेज की शुरुआत हुई थी तो अनुकूल व्यवस्था नहीं थी।

धीरे-धीरे यहां पर लेबरोटरी और कर्मशाला की स्थापना हुई। उसका लाभ अब सभी स्टूडेंट्स ठीक प्रकार से उठा रहे हैं। कॉलेज परिसर इन सभी स्टूडेंट्स के अच्छे भविष्य की अभिलाषा करता है। अवसर पर डा भुपाल कुमार, राजीव कुमार,अमरेंद्र कुमार, नितीश कुमार, चंदन कुमार,आशीष कुमार, मुकेश कुमार, वेद प्रकाश के अतिरिक्त दर्जनों टीचर्स तथा कर्मी उपस्थित थे।