Connect with us

BIHAR

बिहार के इन 2 जिलों मे एथेनॉल प्लांट निर्माण समेत 48 निवेश को मिली मंजूरी, किसानों को होगा लाभ।

Published

on

WhatsApp

बिहार निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 48 प्रस्तावों को प्रथम स्टेज की मंजूरी दी गई है। इसमें मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में इथेनॉल प्रोजेक्ट भी शामिल है। इस बैठक का आयोजन विकास आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया। साथ ही इस बैठक में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव और उद्योग निदेशक भी उपस्थित थे। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि बिहार के औद्योगिक क्षेत्र के विकास में इथेनॉल अहम भूमिका निभाएगा। यहां अधिक मात्रा में निवेश के आसार हैं। साथ ही इस सेक्टर को मदद से हजारों लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी।

पर्षद की आयोजित इस बैठक में 48 प्रस्तावों को पहले स्टेज की मंजूरी दी गई है। इसमें मुजफ्फरपुर में अनाज आधारित प्रोजेक्ट में 141.60 करोड़ रुपए और गोपालगंज में 136 करोड़ रूपए निवेश की योजना है। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर में 85 करोड़ रूपए की बजट से बिस्किट फैक्ट्री, 74 करोड़ रूपए के बजट से न्यूट्रीशन पाउडर और 87 करोड़ रूपए के बजट से टोमैटो कैचअप कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव को बियाडा के पास भेज दिया गया है। इन सभी प्रस्तावों पर बियाडा की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा दरभंगा में 70 बेड की क्षमता वाले एक हॉस्पिटल का भी कार्य होगा जिसके लिए 12 करोड़ रुपए का बजट तैयार है।

इसी प्रकार गया और भागलपुर में होटल का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए 12 करोड़ रूपए और 7.78 करोड़ रूपए का बजट तैयार किया गया है। इसके निर्माण की भी मंजूरी दे दी गई है। मंजूरी दी गई योजनाओं में समस्तीपुर में 5 करोड़ रुपए और सीतामढ़ी में 3.19 करोड़ रुपए बजट वाले मखाना प्रोसेसिंग यूनिट भी इस प्रस्ताव में शामिल है।

परिषद की ओर से चावल मिल, पेट्रोलियम कोक, सर्जिकल बैंडेज, पीवीसी पाइप, आटा-चावल मिल, इलेक्ट्रिक रेसिस्टेंस वेल्डेड ट्यूब्स, मखान, वोवेन फैब्रिक सिरप-टैबलेट, नूडल्स, बिस्किट, ब्रेड- कूकिज- केक-पेस्ट्री- रस्क ब्रेड-बन्स की फैक्ट्री प्रस्तावों पर भी मंजूरी दे दी गई है। स्नैक्स, मस्टर्ड ऑयल, प्लास्टर ऑफ पेरिस, साल्टेड नमकीन, जूट बैग, स्वीट्स-नमकीन, नोटबुक, यूरिन बैग, वर्मिसेल के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

काफी निवेशक बिहार के इथेनॉल सेक्टर में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। विगत चार-पांच वर्षों में इस सेक्टर में निवेश के सर्वाधिक प्रस्ताव आए हैं। साथ ही सबसे अधिक मंजूरी इथेनॉल प्लांट को भी दी गई है। इस दौरान इथेनॉल सेक्टर में 32 हजार 454 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 159 यूनिट को मंजूरी दी गई है। यह संख्या बिहार में कुल निवेश का 57 प्रतिशत है।