Connect with us

BIHAR

बिहार के इन 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, व्रजपात की भी आशंका

Published

on

WhatsApp

बिहार में मानसून एक्टिव है, जिस कारण से वर्षा की एक्टिविटीज दो दिनों तक ऐसी हो रहेंगी। बिहार के 6 जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की वार्निंग दी गई है। वेदर डिपार्टमेंट की तरफ से 1 अगस्त को पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल एवं अररिया में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की वार्निंग जारी की गई है। इसके मुताबिक 2 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक इन जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान है।

वहीं बिहार के सारे जिलों में बदल गर्ज एवं वज्रपात का अलर्ट जारी है। 2 अगस्त को प्रदेश के 10 जिलों में भारी वर्षा होने का अलर्ट है। इन जिलों में अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर एवं बांका जिले के एक दो जगहों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी है।

प्रतीकात्मक चित्र

प्रदेश में 35 जिलों में अब भी मध्यम से कम वर्षा
किशनगंज, अररिया एवं सुपौल को छोड़कर प्रदेश के 35 जिलों में अभी भी वर्षा की कमी बनी हुई है। जबकि, पिछले 10 12 दिनों में राज्य में साधारण से वर्षा की कमी का ग्राफ 48 से लुड़क कर 36% तक आ गया है, परंतु अब भी आधे से ज्यादा जिले में ऐसे हैं जहां वर्षा की कमी 40% या उससे ज्यादा है। मेट्रोलॉजिकल सेंटर से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 31 जुलाई के मध्य 512.9 mm वर्षा होनी चाहिये थी परंतु इस अवधि में 326.2 mm वर्षा हुई है।

राज्य में बीते 24 घंटों में पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में 100.4mm, जमुई के झाझा में 81.4 mm, खगड़िया के 76 mm, जहानाबाद में 75.4mm , सीवान के हुसैनागंज में 74.2 mm , सुपौल के बीरपुर में 67.2 mm, भोजपुर के संदेश में 67.2 mm, नालंदा के बिहारशरीफ में 66 mm, शिवहर के तरियारी में 65.6mm, पटना के बिक्रम में 62.2 mm, नालंदा के राजगीर में 58.6 mm, गोपालगंज के भोरे में 55.4 mm, नालंदा के इस्लामपुर में 52.4mm वर्षा हुई है।