Connect with us

SPORTS

पीएसएल में तहलका मचा रहे राइली रूसो की कहानी, लव मैरिज की है शादी, देखिए तस्वीरें

Published

on

WhatsApp

दक्षिण अफ्रीका टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी राइली रूसो इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में गदर मचा रहे हैं। राइली रूसो के मैदान पर आते ही गेंदबाजों की शामत आ जाती है। हाल ही में उनके बल्ले से मुल्तान सुल्तान की ओर से शानदार शतक निकला।

पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 243 रन बनाए थे। जवाब में उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम की ओर से राइली रूसो ने मैं तो 17 गेंद में अपना अर्धशतक जड़ा फिर 41 गेंदों में अपना शतक जड़ा। उन्होंने महज 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 121 रन बनाए।

पिछले साल एक ही ओवर में राइली रूसो ने 35 रन बना डाले थे। कई सालों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे इस बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है।

बात राइली रूसो की पर्सनल लाइफ की करें तो वह अपनी गर्लफ्रेंड मरिके जाना से शादी की है। दोनों के एक बेटे और एक बेटी है। राइली अपनी वाइफ से एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू मिले थे। आईपीएल में खेलने के वक्त रूसो की वाइफ को भारत में खूब देखा गया था। यह दंपति जयपुर घूमते नजर आए थे।