BIHAR
पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर, बेतिया होते हुए और अयोध्या कैंट तक चलने वाली ट्रेन कर फेरों में हुए बढ़ोत्तरी, जानिए टाइमिंग
पैसेंजर की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पाटलिपुत्र एवं अयोध्या कैंट के मध्य चलवाई जा रही ट्रेन नंबर 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (वीकली) के फेरे में बढ़ोतरी की जा रही है । अब यह असाधारण ट्रेन पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट के हेतु 16 अगस्त तक और अयोध्या कैंट से पाटलिपुत्र तक 17 सितम्बर तक संचालित करवाई जायेगी।
विदित हो कि ट्रेन नंबर 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से शाम 07.40 बजे रवानगी कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे अयोध्या कैंट जाती है । उसी प्रकार से ट्रेन नंबर 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल हर शनिवार को आयोध्या कैंट से रात्रि 09.45 बजे रवाना हो कर अगले दिन सुबह 09.55 बजे पाटलिपुत्र तक आएगी।
अप एवं डाउन रुट में पाटलिपुत्र एवं अयोध्या कैंट के मध्य उस स्पेशल गाड़ी का सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है। उस बात की सूचना पूर्व मध्य रेल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर वीरेंद्र कुमार द्वारा दी गई है।