BIHAR
पटना में BSRTC 50 एसी और 25 नॉन एसी CNG बसों का करेगी परिचालन, जानिए कब से चलेंगे ये 75 सीएनजी बसें
पटना शहर में अगले महीने तक 75 नए सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होगा। बीएसआरटीसी की ओर से
25 एसी और 50 नॉन एसी सीएनजी बसों की मांग की गई है। अगले महीने तक वेंडर एजेंसी द्वारा आपूर्ति होते ही इनका परिचालन शुरू हो जाएगा। इसका परिचालन शुरू होते ही बीएसआरटीसी द्वारा 46 डीजल बसों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। इनमें से 30 बसों का परिचालन वर्तमान में पटना से बिहारशरीफ और हाजीपुर रूट में हो रही है। वहीं 16 बसों का परिचालन शहर के अंदर ही हो रहा है।
इसमें प्रत्येक बस मालिकों को प्रति बस 7.30 लाख रूपए का अनुदान भी दिया गया है। डीजल बसों को सीएनजी बस से परिवर्तित किया जा रहा है। वर्तमान समय में सिटी बस सेवा में 116 बसों का परिचालन जारी है। इनमें 70 सीएनजी बसें हैं जिसमें 50 नई सीएनजी बस और 20 सीएनजी बसें पुरानी डीजल बसों को सीएनजी किट लगा कर कन्वर्ट किया गया है। शेष 46 बसें डीजल युक्त हैं।
पटना शहर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटना साहिब और फुलवारी ऐम्स से आईआईटी बिहटा तक
23 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है। विभिन्न चरणों में प्राइवेट डीजल बसों शहर से बाहर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 50 डीजल बसों को शहर से बाहर किया गया है। उनके स्थान पर सीएनजी बसों को लाया गया है। हालांकि ये सभी सीएनजी बसें नॉन एसी हैं।
शुक्रवार के दिन 15 हजार महिलाओं ने बीएसआरटीसी की बसों में नि:शुल्क यात्रा की। यह संख्या रात्रि के आठ बजे तक 12 हजार 800 थी। वहीं रात्रि के नौ बजे तक इसकी संख्या 15 हजार पहुंच गई। पटना नगर सेवा के सभी 13 रूटों पर बीएसआरटीसी की बसों में राखी बांधने भाई के घर आने जाने वाली महिलाओं को यह छूूट दी गयी थी।